IND vs BAN टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा भारत के लिए काल, बुमराह-शमी मिलकर भी नहीं कर पाएंगे OUT

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बड़ी खबर: IND vs BAN चेन्नई टेस्ट के बीच चोटिल हुआ ये सीनियर खिलाड़ी, दूसरे मैच में खेलना नामुमकिन!

टीम इंडिया को बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 19 सितंबर से होगा। चेन्नई में पहला मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबले की मेजबानी कानपुर का मैदान करेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम बांग्लादेश का सामना करेगी। लेकिन इससे पहले उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। इस सीरीज (IND vs BAN) में एक खिलाड़ी मेजबान टीम के लिए काल बन सकता है। भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी भारत की मुश्किलें

  • सितंबर में भारत (IND vs BAN) आने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान गई हुई है। दोनों टीमों के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच 21 अगस्त से खेला जा रहा है।
  • रावलपिंडी के मैदान पर जारी इस भिड़ंत में बांग्लादेश टीम का दबदबा देखने को मिला है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बूते टीम मैच पर शिकंजा कसे हुए हैं।
  • हालांकि, इस बीच एक खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (IND vs BAN) की परेशानियां बढ़ा दी है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफ़िक़ुर रहीम का बल्ला जमकर गरजा।

ये बांग्लादेशी खिलाड़ी बनेगा टीम के लिए काल

  • उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई कर खूब रन लूटें। उन्होंने 341 गेंदों में 22 चौके और एक छक्के जड़कर 191 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसकी वजह से बांग्लादेश टीम 565 रन बना पाई।
  • मुशफ़िक़ुर रहीम की इस पारी की वजह से भारतीय टीम और रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, भारत को IND vs BAN से पहले कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है।
  • वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलकर IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां मजबूत कर रही है।

रोहित शर्मा को खलेगी जसप्रीत बुमराह

  • यदि मुशफ़िक़ुर रहीम भारत के खिलाफ भी इसी लय में बल्लेबाजी करते हैं तो भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाएगा।
  • बता दें कि खबर आ रही हैं कि जसप्रीत बुमराह को IND vs BAN टेस्ट सीरीज में आराम मिल सकता है। लेकिन अभी तक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
  • हालांकि, वह टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो रोहित शर्मा को उनकी कमी खल सकती है। मौजूदा समय में जस्सी शानदार लय में हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी।

यह भी पढ़ें: इन 4 विकेटकीपर का करियर तहस-नहस कर गए राहुल द्रविड़, अब गौतम गंभीर भी मौका देने को नहीं राजी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, अभिषेक-जायसवाल का डेब्यू

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team MUSTAFIZUR RAHMAN IND vs BAN IND vs BAN 2024