कोहली की खराब फॉर्म पर अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को आया तरस, दिए बल्लेबाजी से जुड़े कुछ खास टिप्स

Published - 14 Jul 2022, 09:48 AM

pakistani-captain-mushtaq-ahmed-talks-about-virat-kohli

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmad) ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. हर मैच में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले कोहली इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिसके चलते उन्हें पूर्व खिलाड़ियों के द्वारा सलाह दी जा रही है. ताकि कोहली जल्द से जल्द अपने पुराने रंग में लौट सकें.

मुश्ताक अहमद ने Virat Kohli को दी ये अहम सलाह

Mushtaq Ahmad

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, क्योंकि पिछले दो सालों से कोहली कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. जिसके चलते रन मशीन को आलोचकों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmad) ने अब उन्हें फॉर्म में लौटने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. मुश्ताक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY News के एक प्रोग्राम में बात करते हुए कहा,

'इग्लैंड दौरे पर विराट कोहली मुझे जिम में मिले थे. मैने जिम में विराट कोहली को दो चीजें बताई थीं. विराट ने पाक खिलाड़ी की बातों को बड़े ध्यान से सुना था. मैंने उनसे कहा कि आप जब 10-15 रन बना लेते हैं. तब उनका फ्रंटफुट सीधा पिच पर आ जाता है और जब वो ड्राइव लगाते हैं. तब उनका पैर उस दिशा में नहीं जाता. इसी वजह से उनके बल्ले का किराना लग जाता है.'

अटैकिंग फिल्डिंग से लिया जा सकता है विकेट

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे महान बल्लेबाज का विकेट लेना हर गेंदबाज का सपना होता है. रन मशीन इन दिनों खराब फॉर्म में है. जिसकी वजह से गेंदबाज उनका विकेट आसानी से झटक लेते हैं. मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmad) ने बातचीत के दौरान बताया कि विराट का विकेट जल्दी कैसे लिया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा,

'मैंने विराट कोहली को जो कुछ टिप्स दिए तो, उन्होंने अपनी बैटिंग में अप्लाई भी किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट को जल्दी आउट करने के लिए अटैकिंग फिल्डिंग जमानी चाहिए. क्योंकि विराट जब 10-15 रनों पर होते हैं, उन्हें मिड-ऑन या कवर पर शॉट मारने दें. इस बात की संभावना अधिक है कि खराब शॉट्स खेलने के बाद आउट हो जाए.'

Tagged:

Virat Kohli Latest News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर