मुशीर खान और पृथ्वी शॉ की चमक उठी किस्मत, BCCI ने अचानक दी टीम में एंट्री

Published - 24 Sep 2024, 06:30 AM

मुशीर खान और Prithvi Shaw की चमक उठी किस्मत, BCCI ने अचानक दी टीम में एंट्री

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले काफी समय से खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम (Team India) से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में उन्हें इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए देखा गया था जहां उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थी। इसके बाद अब पृथ्वी शॉ के लिए एक अच्छी खबर है। 1 अक्टूबर से शुरु हो रहे ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में जल्द ये खिलाड़ी हिस्सा लेता हुआ नजर आ सकता है। इतना ही नहीं, इस खिलाड़ी के पास पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ेंः संन्यास के बाद शिखर धवन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

इस टीम की तरफ से खेलेंगे Prithvi Shaw

इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ मुंबई की तरफ से बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पृथ्वी फर्स्ट क्लास क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी इसी टीम की तरफ से खेलते हैं। उनके साथ टीम में दूसरे ओपनर के तौर पर मुशीर खान को शामिल किया जा सकता है। ईरानी कप में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) शेष भारत के खिलाफ रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की कप्तानी करेंगे जबकि सर्जरी के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की भी इस टूर्नामेंट के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी हो सकती है।

Sarfaraz Khan को किया जा सकता है रिलीज

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल सरफराज खान भी ईरानी कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को आगामी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप के लिए भारतीय टीम से रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

कब खेला जाएगा Irani Cup?

2024 का ईरानी कप टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट हर साल वर्तमान रणजी ट्रॉफी विजेता टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बीच खेला खेला जाता है। रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में रणजी ट्रॉफी में अन्य टीमों के दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। रेस्ट ऑफ इंडिया ने इसे 30 बार जीता है, जबकि मुंबई ने इसे 14 बार जीता है।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ टेस्ट में मिलेगा कपड़े बेचने वाले के बेटे को बड़ा मौका, 1 पारी में 10 विकेट लेकर काटा बवाल

Tagged:

Musheer Khan Prithvi Shaw Irani Cup Sarfaraz Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.