8 फीट लंबी छलांग लगाकर मुशफिकुर रहीम ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे मुश्किल कैच, VIDEO देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Published - 06 Nov 2023, 11:07 AM

Mushfiqur Rahim ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे मुश्किल कैच, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

Mushfiqur Rahim: विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. बाग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके हित में रहा. शोरफुल इस्लाम ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को चलता कर दिया. उनके इस विकेट का श्रेय विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) दिया जा सकता है. मुश्फिकुर ने दाईं ओर हवा में डाई लगाते हुए एक हाथ से असंभव कैच लपक लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Mushfiqur Rahim ने लपका असंभव कैच

बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेले गए मैच में मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) एक दम चर्चा में आ गए हैं. इसके पीछे उनकी बैटिंग नहीं बल्कि फिल्डिंग है. जी हां, रहीम दिल्ली में दिल दहलाने वाला अद्भुत कैच लपका है. उनके इस कैच को विश्व कप 2023 का बेस्ट कैच भी कहा जा सकता हैं.

दरअसल हुआ कुछ यू था कि शोरफुल इस्लाम पहला ओवर लेकर आए. उनके सामने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) क्रीज पर थे. शोरफुल की अंतिम गेंद पर परेरा ने बड़ा शॉट्स लगाना चाहा. लेकिन गेंद बल्लेबाज भारी किनारा लेकर सीधा विकेट के पीछ चली गई. बल्लेबाज कोको 4 रन पर ही वापस पवेलियन जाना पड़ा.

मुशफिकुर रहीम ने एक हाथ से किया करिश्मा

Mushfiqur Rahim

विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने अपने दाईं ओर हवा में ऊंची छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया. गेंद तेजी से स्लिपर को चकमा देते हुए बाउंड्री की ओर जा रही थी. मगर मुशफिकुर ने चुस्ती दिखाते हुए एक हाथ से इस अद्भुत कैच को लपक लिया. उनके इस कैच को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस बेहतरीन कैच का वीडियो ICC ने भी फैंस के बीच सोशल मीडिया पर सांझा किया.

यहां देखें पूरा वीडियो...

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के दौरान फैंस के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज स्पिनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

MUSHFIQUR RAHIM Kusal Perera BAN vs SL
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर