इस वजह से Mushfiqur Rahim हुए वेस्टइंडीज दौरे से बाहर, खुद BCB ने किया इस बात का खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
इन 5 बड़े क्रिकेटर्स से भारतीय फैंस करते हैं सख्त नफरत, नंबर-1 की तो शक्ल भी नहीं चाहते देखना

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश क्रिकेट टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसी बीच इस सीरीज को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को बीसीबी ने इस सीरीज से छुट्टी दे दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, रहीम को इस साल जुलाई में होने वाले हज के लिए सऊदी अरब जाना है, जिसके लिए वह 22 जून को रवाना होंगे। जिस वजह से उन्हे ये सीरीज मिस करनी पड़ेगी।

Mushfiqur Rahim हुए वेस्टइंडीज दौरे से बाहर

Mushfiqur Rahim

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, रहीम (Mushfiqur Rahim) को इस साल जुलाई में होने वाले हज के लिए सऊदी अरब जाना है, जिसके लिए वह 22 जून को रवाना होंगे। जिसके बाद बीसीबी के क्रिकेट संचालन चेयरमैन जलाल यूनुस ने भी कहा है कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वो हज के लिए जाना चाहते हैं। जलाल यूनुस ने कहा,

"उन्होंने हमें श्रीलंका दौरे से पहले सूचित किया था कि वह इस साल हज पर जाना चाहते हैं। जब उनकी यात्रा की पुष्टि हो गयी तो उन्होंने हमें पत्र लिखकर कहा कि वह जाना चाहते हैं। हमने उन्हें छुट्टी दे दी है। पहले हमारा विचार था कि वह दौरे के कुछ हिस्से के लिये मौजूद रहेंगे लेकिन वह पूरे दौरे से बाहर रहने वाले हैं।"

5 जून को होगी बांग्लादेश वेस्टइंडीज के लिए रवाना

Bangladesh cricket team

पांच जून को बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। टीम को वहाँ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन टी-20 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के चार प्रमुख गेंदबाज तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम और नईम हसन चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं, जिस वजह से बांग्लादेश को अपने सबसे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी की कमी खलने वाली है।

दरअसल बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नईम की उंगलियों में चोट लग गई, जिसके बाद डॉक्टर ने बताया कि नईम को उनकी बोलिंग करने वाले हाथ की बीच की उंगली में फ़्रैक्चर हुआ है और उन्हें ठीक होने में क़रीब तीन हफ़्ते तो लगेंगे। फिर भी हम उनका मूल्यांकन दोबारा करेंगे ताक़ि हम दूसरे टेस्ट के लिए उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता हासिल कर लें।

MUSHFIQUR RAHIM