एशिया कप 2023 के बीच में दूसरी बार पिता बनने वाला है ये खिलाड़ी! जल्द ही टूर्नामेंट छोड़ लौटेगा अपने देश

author-image
Nishant Kumar
New Update
Asia Cup 2023 के बीच में दूसरी बार पिता बनने वाला है ये खिलाड़ी! जल्द ही टूर्नामेंट छोड़ लौटेगा अपने देश

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड के मुकाबले शुरू हो गए हैं. आज इस राउंड का दूसरा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. आपको बता दें कि यह मैच बांग्लादेश टीम के लिए करो या मरो का मैच है। अगर उसे इस टूर्नामेंट में अपनी चुनौती बरकरार रखनी है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा. इसी बीच बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. टूर्नामेंट के बीच में ही एक स्टार खिलाड़ी पिता बनने वाला है.

Asia Cup 2023 के दौरान मुश्फिकुर रहीम पिता बनने वाले हैं

Mushfiqur Rahim Mushfiqur Rahim

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान बांग्लादेश लौटने वाले हैं. मुशफिकुर रहीम आज यानी 9 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बाद स्वदेश लौट सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुश्फिकुर की पत्नी गर्भवती हैं और वह इस मैच के बाद अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए बांग्लादेश लौट सकते हैं. उन्होंने इसकी जानकारी बांग्लादेश टीम प्रबंधन को भी दे दी है.

मुश्फिकुर भारत के खिलाफ मैच में नजर नहीं आएंगे

Mushfiqur Rahim

अगर ऐसा हुआ तो मुशफिकुर रहीम एशिया कप सुपर-4 में भारत के खिलाफ अगले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. आपको बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी हाल ही में पिता बने हैं. ऐसे में उन्होंने नेपाल के खिलाफ मैच से पहले आराम भी मांगा था. आपको बता दें कि बांग्लादेशी टीम के सूत्रों ने बीडीक्रिकटाइम से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है और कहा है कि टीम के मुश्फिकुर रहीम एशिया कप 2023(Asia Cup 2023) के सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने के बाद बांग्लादेश लौट सकते हैं. अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है.

मुश्फिकुर रहीम का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

अगर मुश्फिकुर रहीम के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने अबतक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए कुल 443 मैच खेले हैं. इस बीच 489 पारियों में उनके बल्ले से 14412 रन निकले हैं. रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में 86 मैच खेलते हुए 159 पारियों में 38.29 की औसत से 5553 रन बनाए, जबकि वनडे में 255 मैच खेलते हुए 237 पारियों में 37.16 की औसत से 7359 रन बनाए और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 102 मैच खेलते हुए 7359 रन बनाए. उन्होंने 93 पारियों में 19.23 की औसत से 1500 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: पंड्या ब्रदर की वजह से बर्बाद हो गया टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर, हर मैच में भारत को दिलाता था जीत

bangladesh cricket team asia cup 2023 MUSHFIQUR RAHIM