VIDEO: टाइम आउट विवाद के बाद एक ओर नया मामला आया सामने, इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बनें मुश्फिकुर रहीम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
बांग्लादेशी खिलाड़ी Mushfiqur Rahim ने की घटिया हरकत, खुद ही अपने जाल में फंसा तो अंपायर ने OUT देकर छेड़ दिया विवाद 

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच ढाका में खेला गया. कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर अपने लिए गड्डा खोद लिया. न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों ने 148 के स्कोर पर 8 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.

बची-कुची कसर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने पूरी कर दी. उन्होंने मैच के दौरान घटिया हरकत की. जिसकी वजह से अंपायर को उन्हें आउट देना पड़ गया. मुश्फिकुर रहीम Handled the Ball से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

अजीबों-गरीब तरीके से Mushfiqur Rahim हुए आउट

publive-image Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश के खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के नाम अजीबों-गरीब तरीके से आउट होने के रिकॉर्ड जुड़ गया. इसी के साथ वह इस तरह से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक विवाद सा छिड़ गया है.

आइए अब अपने मुद्दे पर आते हैं. आखिरी का ऐसा क्या हुआ. जिसकी वजह से मुश्फिकुर रहीम अचानक चर्चा में आए गए तो आपको बता दें कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच दूसरा टेस्ट ढाका में खेला गया.

इस मैच में 5वें स्थान पर बल्लेबाजी करने आए मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने गेंद को डिफेंट किया. गेंद स्टंप की ओर बड़ रही थी. उन्होंने इस गेंद को बल्ले की वजाए हाथ से पिछे की ओर धकेल दिया. जो कि ICC के नियमों के खिलाफ है. जिसकी वजह से अंपायर ने बड़ी सोच विचार से उन्हें आउट कराय दें दिया. इस तरह मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) हैंडल्ड द बॉल (Handled the Ball) से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.

मुश्फिकुर रहीम 35 रनों पर ही लौटना पड़ा वापस

publive-image Mushfiqur Rahim out Handled the Ball

मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) जब बैटिंग करने आए तो उनकी टीम मझदार में फंसी हुई थी. बांग्लादेश ने 47 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि मुश्फिकुर 83 गेंदे खेलकर अपनी निगाहें पिच पर जमा ली थी. वह अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे.

मगरमुश्फिकुर तको हैंडल्ड द बॉल के तहत आउट करार दिए जाने की वजह से 35 रनों पर ही वापस लौटना पड़ा. उनके इस तरह आउट होने के बाद एक बार फिर विवाद छिड़ गया है. इससे पहले शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर ने फैंस के बीच बहस का मुद्दा छोड़ दिया था.

यहां देखें वीडियो...

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1732304521584636050

यह भी पढ़े: नौसिखिया गेंदबाजों के सामने बाबर आजम ने कटवाई नाक, कमजोर टीम के खिलाफ सिर्फ इतने रन पर हुए ढेर

MUSHFIQUR RAHIM ban vs nz