IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटा बांग्लादेश का सबसे बड़ा टाइगर

author-image
CA Hindi Desk
New Update
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए खतरे की घंटी, फॉर्म में लौटा बांग्लादेश का सबसे बड़ा टाइगर

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेटर्स इस समय घरेलू क्रिकेट में व्यस्त है जबकि बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है।

पाकिस्तान दौरे पर गई बांग्लादेश ने भारतीय टीम (Team India) की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सबसे दिग्गज खिलाड़ी फॉर्म में लौट आया है। ऐसे में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर चलेंगे चाल, 22 साल के इस खूंखार खिलाड़ी को देंगे सप्राइज़ एंट्री

IND vs BAN: फॉर्म में लौटा ये दिग्गज खिलाड़ी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में शतक जड़ दिया था। उन्होंने 341 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौक्कों और 1 छक्के की मदद से 191 रनों की पारी खेली। उनकी इसी पारी की बदौलत ही बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 565 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की।

भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं Mushfiqur Rahim

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज से पहले मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) भारतीय टीम (Team India) के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। उन्होंने अभी तक 89 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.11 की औसत से 5867 रन बनाए हैं।

वहीं मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। भारत के खिलाफ रहीम ने अभी तक 11 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें उनके नाम 3 शतक के साथ 935 रन दर्ज हैं। भारत के खिलाफ इन दो टेस्ट मुकाबलों में बांग्लादेश टीम की जीत मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की बल्लेबाजी पर काफी हद कर निर्भर करेगी।

कब खेली जाएगी IND vs BAN टेस्ट सीरीज?

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज (IND vs BAN) का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें अगले टेस्ट के लिए कानपुर जाएंगी। इस मुकाबले की शुरुआत 27 सितंबर को होगी। जल्द ही भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल-क्रुणाल पांड्या रिलीज, तो पोलार्ड का साला कप्तान, IPL 2025 के लिए LSG के ये 6 खिलाड़ी रिटेन

team india Rohit Sharma MUSHFIQUR RAHIM IND vs BAN