भारत के युवा खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) हाल ही में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जिसके चलते उनको काफी चोटें भी आई थी। मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच होने वाले ईरानी कप में उनको मुंबई की तरफ से टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अब उनका खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
एक्सीडेंट से पहले मुशीर खान अपने घर आजमगढ़ में मुकाबले को लेकर तैयारी कर रहे थे। लेकिन 27 सितंबर को लखनऊ जाते हुए उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया और वहीं से उनका इलाज चल रहा है। उनकी हेल्थ को लेकर उनके पिता नौशाद खान ने एक अपडेट दिया है, आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में…
यह भी पढ़िए- 50 साल की उम्र तक CSK के लिए IPL खेलेंगे एमएस धोनी, BCCI के इस नए नियम से हुई उनकी चांदी
Musheer Khan का हेल्थ अपडेट
मुशीर खान (Musheer Khan) का कार से एक्सीडेंट होने के बाद उनकी हेल्थ को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। उन्होंने अपने पिता नौशाद खान के साथ एक वीडियो साझा करते हुए अपने बारे में बताया है। मुशीर खान (Musheer Khan) ने कहा कि
“मैं भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मुझे ये नई जिंदगी मिली है। अब मैं फिलहाल ठीक हूं और अब्बू भी मेरे साथ थे तो वह भी अब ठीक हैं। आप लोगों की दुआओं का बहुत-बहुत शुक्रिया धन्यवाद”।
“ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं”
इसी के साथ उनके पिता ने भी सभी चाहने वालों का धन्यवाद किया और कहा
“मैं सबसे पहले इस नई जिंदगी के लिए अपने ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही साथ उन सभी लोगों का जिन्होंने हमारे लिए दुआएं की हमारे शुभचिंतक हमारे फैंस सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं और साथ ही साथ हमारी एमसीए और बीसीसीआई का भी धन्यवाद देना चाहूंगा जो मुशीर का पूरा ध्यान रख रही है और आगे जो भी मुशीर की हेल्थ को लेकर अपडेट है वह भी उन्हीं की तरफ से आएगा”।
Musheer Khan के गले में था सर्वाइकल कॉलर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुशीर खान (Musheer Khan) और उनके पिता ने एक्सीडेंट के बाद हेल्थ अपडेट जारी किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंजरी के चलते मुशीर खान के गले में सर्वाइकल कॉलर पहना हुआ है। आपको बता दें एक्सीडेंट में उनके गर्दन में काफी दिक्कत नजर आ रही थी। फिलहाल ईरानी कप में उनका खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है। आगामी रणजी सीजन के लिए वो खुद को तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए- गेंदबाजों के लिए इस भारतीय बल्लेबाज के दिल में नहीं हमदर्दी, IND vs BAN टी20 सीरीज में करेगा वापसी