सरफराज खान के भाई मुशीर खान की चमकी किस्मत, BCCI ने इन स्पेशल 30 खिलाड़ियों में दी एंट्री, जल्द करेंगे डेब्यू

author-image
Alsaba Zaya
New Update
सरफराज खान के भाई Musheer Khan की चमकी किस्मत, BCCI ने इन स्पेशल 30 खिलाड़ियों में दी एंट्री, जल्द करेंगे डेब्यू

Musheer Khan: साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में सरफराज़ खान ने भारत की ओर से डेब्यू किया था. उन्होंने इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं उनके भाई मुशीर खान ने भी भारत के लिए अंडर19 विश्व कप खेला और गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मुशीर को मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी भी खेलने का मौका मिला. रणजी में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया. हालांकि अब निरंतर उनके बेहतरीन प्रदर्शन से बीसीसीआई भी मेहरबान हुई है और उन्हें स्पेशल 30 में शामिल किया है.

Musheer Khan को मिला मौका !

  • हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की थी की बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में कुल 30 खिलाड़ियों का कैंप लगाया जाएगा, जिन्होनें भारत के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में काफी दमदार प्रदर्शन किया है.
  • ऐसे में इन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा मुशीर खान का भी नाम शामिल हुआ है. वे भी इस स्पेशल कैंप का हिस्सा होंगे.
  • ये ट्रेनिंग कैप करीब एक महीने तक चलेगा. वीवीएस लक्ष्मण ट्रेनिंग कैप के मुखिया होंगे और वे इन खिलाड़ियों पर पैनी नज़र बनाए रहेंगे.

Musheer Khan ने किया है खासा प्रभावित

  • साल 2024 की शुरुआत में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में मुशीर ने भारत की ओर दमदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली.
  • इसके अलावा उन्होंने यूएसए के खिलाफ 73 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 131 रनों की दमदार पारी खेली थी. बाद में रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 203 रनों की नाबाद पारी खेली.
  • इसके अलावा रणजी ट्रॉफी फाइनल में विदर्भ के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में 136 रन बनाए थे. उनके शानदार प्रदर्शन से बीसीसीई चयन समिति खासा प्रभावित हुई थी. हालांकि अब उन्हें ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनने का भी मौका मिल गया है.

ये 30 खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप का होंगे हिस्सा

श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, मुशीर खान, साई किशोर, पृथ्वी शॉ, मयंक यादव, उमरान मलिक, आवेश खान, कुलदीप सेन, हर्षित राणा, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रियान पराग, आशुतोष शर्मा, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, शैम्स मुलानी और तनुष कोटियान.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने अचानक लिया बड़ा फैसला, MI में सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन, कप्तान समेत ये बड़े खिलाड़ी होंगे रिलीज

team india vvs laxman Musheer Khan Ranji Trophy 2023-24