मुशीर खान ने बल्ले के बाद गेंद से काटा बवाल, इतने विकेट लेकर भारत को दिया फाइनल का टिकट, मचा दी सनसनी

Published - 07 Feb 2024, 06:37 AM

Musheer Khan ने बल्ले के बाद गेंद से काटा बवाल, इतने विकेट लेकर भारत को दिया फाइनल का टिकट, मचा दी स...

Musheer Khan: साउथ अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में उदय सहारन के नेतृत्व में जूनियर भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. मंगलवार को सेमीफाइनल-1 साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में खेला. अफ्रीका को 244 के स्कोर पर पर रोक दिया. जिसमें सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने बड़ा किरदार अदा किया. उन्होंने गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाते हुए भारत को अहम मौको पर विकेट दिलाए. जहां से इंडिया ने जीत की नींव रख दी.

Musheer Khan ने गेंदबाजी में किया कमाल

Museer Khan

अंडर-19 का विश्व कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच को भारत ने 2 विकेट और 7 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया. भारतीय कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

भारत के लिए घातक साबित हो रहे अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. तभी कप्तान ने सरफराज खान के भाई ऑल राउंडर मुशीर खान (Musheer Khan) को गेंद थमाई.

उन्होंने अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए प्रीटोरियस को अपने जान में फंसा लिया और 76 रन पर आउट कर दिया. मुशीर ने इसके अलावा ओलिवर वॉइटहेड को भी आउट किया. मुशीर ने 10 ओवरों में कसी हुई बॉलिंग करते हुए 43 रन दिए और 2 अहम विकेट अपने खाते में जोड़ लिए.

मुशीर अंडर19 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs IRE
musheer khan

मुशीर खान (Musheer Khan) के जितनी तारीफ की जाए उतना कम हैं. इस युवा खिलाड़ी के छोटी सी उम्र में कई बड़े क्रीतिमान अपने नाम कर लिए हैं. अंडर-19 विश्व कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) में इस युवा खिलाड़ी ने गजब का प्रदर्शन किया है.

मुशीर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 67.60 की धमाकेदार औसत से 338 ठोक दिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है. जबकि पहले नबंर- कप्तान उदय सहारन है. जिन्होंने 389 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: “उसने मेरी बात नहीं मानी…”, राहुल द्रविड़ ने ईशान किशन को बाहर करने पर तोड़ी चुप्पी, बताया वापसी के लिए करना होगा ये काम

Tagged:

ICC Under 19 World Cup 2024 Musheer Khan
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर