30 से ज़्यादा चौके और 9 छक्के, सरफ़राज़ खान के छोटे भाई ने जड़ दिया तिहरा शतक, बड़े भाई से पहले मिल सकता है टीम इंडिया में डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Musheer Khan

पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट के एक खिलाड़ी का नाम जो सुर्खियों में बना हुआ है वो है सरफराज खान। डोमेस्टिक सर्किट में अपने बल्ले का जोर दिखाने के बाद से ही उनको फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। जहां एक तरफ सरफराज टीम के लिए रनों की बारिश कर रहे हैं वहीं अब उनके छोटे भाई मुशीर खान भी उनके ही नक्शेकदम पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। मुशीर को हाल ही में मुंबई की रणजी टीम में मौका दिया गया था, हालांकि कुछ मैचों के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ डाला।

Sarfraz Khan के नक्शेकदम पर चल रहे हैं Musheer Khan

Musheer Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) इस समय घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने फैंस को खासा प्रभावित किया है। 23 जनवरी को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने  367 गेंदों में 34 चौके और 9 छक्के की मदद से 339 रन बनाए। हालांकि, श्रुनजित रेड्डी की वजह से वह 400 रन बनाने से चूक गए। लेकिन उनकी इस तिहरी शतकीय पारी देख प्रशंसक काफी खुश हुए, जिसके बाद अब मुशीर का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

Musheer Khan कर सकते हैं टीम इंडिया के डेब्यू!

Musheer Khan

इसी के साथ बता दें कि मुशीर ने दिसंबर में सौराष्ट्र के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन वह इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 3 मैचों में 96 रन बनाए थे। वहीं, उन्हें रणजी ट्रॉफी से भी ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से अपना जलवा बिखेरा और 17 उम्र में तिहरा शतक जड़ अपना दमखम दिखाया। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

Sarfraz Khan ने किया ऐसा प्रदर्शन

Sarfaraz Khan Might get chance in India A

वहीं, अगर सरफराज खान के प्रदर्शन की बात करें तो रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। जिसके बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर मुहिम चला दी है कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लेना चाहिए। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने डोमेस्टिक सर्किट में 80 की औसत से 3500 से अधिक रन दर्ज कर लिए हैं। इसके अलावा रणजी के इस सीजन उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND-W vs SL-W: सिर्फ 44 गेंदों में टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का काम तमाम, विश्व कप में टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका

Sarfaraz Khan Musheer Khan