पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट के एक खिलाड़ी का नाम जो सुर्खियों में बना हुआ है वो है सरफराज खान। डोमेस्टिक सर्किट में अपने बल्ले का जोर दिखाने के बाद से ही उनको फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। जहां एक तरफ सरफराज टीम के लिए रनों की बारिश कर रहे हैं वहीं अब उनके छोटे भाई मुशीर खान भी उनके ही नक्शेकदम पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। मुशीर को हाल ही में मुंबई की रणजी टीम में मौका दिया गया था, हालांकि कुछ मैचों के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और सीके नायडू ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ डाला।
Sarfraz Khan के नक्शेकदम पर चल रहे हैं Musheer Khan
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) इस समय घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने फैंस को खासा प्रभावित किया है। 23 जनवरी को हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 367 गेंदों में 34 चौके और 9 छक्के की मदद से 339 रन बनाए। हालांकि, श्रुनजित रेड्डी की वजह से वह 400 रन बनाने से चूक गए। लेकिन उनकी इस तिहरी शतकीय पारी देख प्रशंसक काफी खुश हुए, जिसके बाद अब मुशीर का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
Musheer Khan कर सकते हैं टीम इंडिया के डेब्यू!
इसी के साथ बता दें कि मुशीर ने दिसंबर में सौराष्ट्र के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन वह इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने 3 मैचों में 96 रन बनाए थे। वहीं, उन्हें रणजी ट्रॉफी से भी ड्रॉप कर दिया गया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से अपना जलवा बिखेरा और 17 उम्र में तिहरा शतक जड़ अपना दमखम दिखाया। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
Sarfraz Khan ने किया ऐसा प्रदर्शन
वहीं, अगर सरफराज खान के प्रदर्शन की बात करें तो रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। जिसके बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर मुहिम चला दी है कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लेना चाहिए। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने डोमेस्टिक सर्किट में 80 की औसत से 3500 से अधिक रन दर्ज कर लिए हैं। इसके अलावा रणजी के इस सीजन उन्होंने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।