मुशीर खान की रातों-रात चमकी किस्मत, अजीत अगरकर ने अचानक टीम इंडिया में दी एंट्री

author-image
Mohit Kumar
New Update
Musheer Khan की रातों-रात चमकी किस्मत, अजीत अगरकर ने अचानक टीम इंडिया में दी एंट्री

भारतीय टेस्ट क्रिकेटर के भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। दलीप ट्रॉफी में 181 रन की पारी खेलने के बाद उनकी चर्चा हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है। साथ ही सभी को इंतजार है कि आखिरी कब मुशीर घरेलू से इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर तय करेंगे। ताजा खबर सामने आई है कि उन्होंने अपने करियर को उड़ान देने के लिए एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है। क्योंकि अजीत अगरकर ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दे दी है।

Musheer Khan को मिलने वाली है एंट्री

  • 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान 2 दिन पहले कर दिया है।
  • सरफराज खान को तो जगह मिल गई है लेकिन उनके छोटे भाई को अभी और मेहनत कर अपने आप को साबित कर दिखाना है।
  • हालांकि उन्हें दलीप ट्रॉफी में 181 रन की पारी खेलने का इनाम मिल चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुशीर खान (Musheer Khan) आगामी इंडिया-ए के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
  • हालांकि इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की माने तो ये होना तय है।

यह भी पढ़ेंरोहित-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, नंबर-3-4-5 होंगे गिल-कोहली-राहुल, पंत विकेटकीपर, देखें पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

दलीप ट्रॉफी में मुशीर का कहर

  • दलीप ट्रॉफी के पहले 2 मैच में जो सबसे चर्चित खिलाड़ी मुशीर खान थे। इंडिया-बी की ओर से खेलते हुए उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ 373 गेंदों में 181 रन की पारी खेली थी।
  • जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल थे। एक समय पर इंडिया-बी सिर्फ 94 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी।
  • इस मुश्किल स्थिति में मुशीर खान (Musheer Khan) ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 205 रन की साझेदारी की। पहली पारी में इंडिया-बी ने 221 रन बनाए थे। तो जवाब में इंडिया-ए 231 रन पर ही सिमट गई।
  • फिर दूसरी पारी में 184 रन बनाकर इंडिया-बी ने 275 रन का टारगेट दिया था।
  • जिसका जवाब देते हुए केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली इसके बावजूद उनकी टीम संयुक्त रूप से सिर्फ 198 रन पर ही सिमट कर रह गई।

Musheer Khan को जल्द मिल सकता है मौका

  • मुशीर खान (Musheer Khan) भारतीय घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम बनते जा रहे हैं।
  • महज 19 साल की उम्र में उन्होंने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 64 की लाजवाब औसत के साथ 710 रन बनाए हैं। इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी मुशीर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
  • उम्मीद थी कि उन्हें भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में मौका मिलेगा लेकिन चयनकर्ताओं ने किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई है।
  • उम्मीद है कि उन्हें अगले साल तक टीम इंडिया में एंट्री मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: हफ्तेभर पहले आई बुरी खबर, IND vs BAN सीरीज होगी रद्द, सामने आई बड़ी वजह

team india Ajit Agarkar Musheer Khan