Musheer Khan ने शतक जड़ते ही बड़े भाई सरफराज के आगे झुकाया सिर, दोनों भाइयों की आंखों में आए आंसू, VIDEO वायरल
Musheer Khan ने शतक जड़ते ही बड़े भाई सरफराज के आगे झुकाया सिर, दोनों भाइयों की आंखों में आए आंसू, VIDEO वायरल

Musheer Khan : दिलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज़ हो चुका है. 5 सितंबर से कुल 4 टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर इंडिया A और इंडिया B की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंडिया B की ओर से लगभग सभी मुख्य बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे.

स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत का भी बल्ला नहीं चला. लेकिन सरफराज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए भौकाल काट दिया. उन्होंने शानदार शतक जमाकर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से भी निकाला.

Musheer Khan का दमदार शतक

  • इंडिया B  के बल्लेबाज़ों ने टीम के लिए निराश किया. टीम ने केवल 43.5 ओवर में केवल 94 रन के स्कोर पर 7 विकेट खो दिया था. लेकिन मुशीर खान ने हिम्मत नहीं हारी.
  • नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने शतक जमा दिया. जबकि दूसरी ओर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी था. लेकिन मुशीर एक तरफ से दीवार की तरह खड़े रहे.
  • उन्होंने संयम भरी बल्लेबाज़ी करते हुए 205 गेंद में शतक पूरा कर लिया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके के अलावा 2 छक्के अपने नाम किए.
  • शतक जड़ते ही उन्होंनेसरफराज खान के आगे सिर झुकाया, फिर ड्रेसिंग रूम से बड़े भाई ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया.
  • अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो –

पंत, सरफराज़ और जायसवाल हुए फ्लॉप

  •  सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे यशस्ना जायसवाल ने निराश किया. उन्होंने 59 गेंद में 30 रन बनाए. इसके बाद सरफराज़ खान ने भी निराश किया.
  • उन्होंने 35 गेंद का सामना करते हुए 10 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत भी 10 गेंद में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पिच पर घास अधिक थी इसलिए खिलाड़ियों को बल्लेबाज़ी करने में दिक्कत आ रही थी.
  • लेकिन मुशीर ने अपनी शानदार तकनीक का इस्तेमाल किया और गेंद पर चढ़ कर खेलने लगे, जिसका नतीजा भी उन्हें मिला. मुशीर की इस पारी की सराहना सभी खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ ने भी की, जिसका वीडिया वायरल हो रहा है.

ऐसा था मैच का हाल

  • मैच की बात करें को खबर लिखे जाने तक इंडिया B 76.1 ओवर में 197/ 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है.
  • मुशीर 217 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद है, जबकि नवदीप सैनी 68 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दर-दर की ठोकर खाने के बाद केएल राहुल के चेले को IPL 2025 ऑक्शन में रहना पड़ेगा अनसोल्ड, खरीदार मिलना होगा मुश्किल