Team India: फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी, जिसका आयोजन वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने जा रहा है. इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में एक धाकड़ खिलाड़ी के छोटे भाई की एंट्री हो सकती है. इस खिलाड़ी ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया है.
Team India में हो सकती है इस खिलाड़ी की एंट्री
टी-20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिसमें सरफराज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान को भी मौका मिलने की उम्मीद है. मुशीर ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था और बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी से भी खासा प्रभावित किया. इस लिहाज़ से उन्हें टीम इंडिया से खेलना का मौका मिल सकता है.
दमदार रहा था प्रदर्शन
मुशीर खान (Musheer Khan) ने अंडर 19 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में ही आयरलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और 118 रन जड़ दिए थे. इसके बाद उन्होंने यूएसए के खिलाफ 73 रन, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज़ में 131 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैच में 360 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट भी अपने नाम किया है. मुशीर के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि उन्हें भारतीय सीनियर टीम में जल्द ही मौका मिलेगा.
बड़े भाई को भी मिलेगा मौका!
मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज़ खान को भी इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही है 5 मैच की टेस्ट सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि उन्हें अब तक अंतिम एकादाश में मौका नहीं मिला है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज़ खान को तीसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में मौका मिलने की उम्मीद है. तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने टीम इंडिया को सरेआम बनाया पागल, BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई