श्रेयास अय्यर की जगह खाने आया सरफराज का भाई मुशीर खान, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले हुई टीम में एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Shreyas Iyer की जगह खाने आया सरफराज का भाई मुशीर खान, IND vs ENG चौथे टेस्ट से पहले हुई टीम में एंट्री

Shreyas Iyer: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन निराशजनक प्रदर्शन करने के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था.  वहीं दूसरी ओर खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.

ऐसे में ऐसे में उनकी जगह सरफराज़ खान के भाई मुशीर खान को मौका मिला है,  मुशीर ने अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारत की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था और कई उत्कृष्ट पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरी थी.

Shreyas Iyer के बाहर होने पर मिला मौका!

publive-image

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में क्वार्टरफाइनल मुकाबला मुंबई बनाम बड़ौदा के बीच 23 फरवरी से बीकेसी मैदान पर होने वाला है. इस मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुंबई का साथ छोड़ दिया है. इसके अलावा सीज़न में अब तक कमाल का प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे की जगह पर मुशीर खान को मौका मिला है. अय्यर पीठ में ऐठन की वजह से टीम से बाहर हुए हैं, जबकि दुबे ने साइड स्ट्रेन की समस्या के कारण टीम का साथ छोड़ दिया है.

अंडर 19 विश्व कप में खोला था मोर्चा

publive-image

मुशीर खान अंडर 19 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्होंने इस प्रतियोगिता में आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा भारत की ओर से उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी इस टूर्नामेंट में बनाए थे. उनहोंने 7 मैच में 60 की औसत के साथ 397 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक दर्ज हैं.

क्वार्टरफाइनल मैच के लिए मुंबई का स्क्वाड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे , मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस

ये भी पढ़ें: ऋषभ-ईशान की वापसी तो हार्दिक के हाथों में टीम की कमान, श्रीलंका T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने किया कंफर्म, IPL 2024 में खेलेंगे ऋषभ पंत, लेकिन छीन ली गई उनसे ये अहम जिम्मेदारी

shreyas iyer Musheer Khan Ranji Trophy 2023-24