Musheer Khan: ICC U19 वर्ल्ड कप के सुपर 6 राउंड के मुकाबले शुरू हो गए हैं. इस टूर्नामेंट में मंगलवार को हुए मैच में भारत और न्यूजीलैंड दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेले. इस मैच में खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को 214 रनों से हरा दिया.मुशीर खान भारतीय टीम के लिए चमके. उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने हेलिकॉप्टर शॉट लगाया, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Musheer Khan ने धोनी के स्टाइल में शानदार शॉट
यह मैच मेंगोंग ओवल में खेला गया था. यह पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाजी करते हुए मुशीर खान(Musheer Khan) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली. उन्होंने इस मैच में 126 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 131 रन बनाए. इन तीन छक्कों में से एक पर मुशीर ने बेहद ही शानदार शॉट लगाया. उनके इस शॉट को देख कर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी कि याद आ गई. नीचे वीडियो में देखकर वकीय समझा जा सकता है.
यहा देखें वीडियो
Musheer Khan recreated MSD's iconic helicopter shot.#SarfarazKhan #MusheerKhan #U19WorldCup2024 #CricketTwitter pic.twitter.com/59FXGGyXFK
— not one (@ballebazz45) January 30, 2024
मुशीर द्वारा धोनी स्टाइल हेलीकॉप्टर शॉट
जब भारतीय टीम ने बल्लेबाजी शुरू की तो 46वें ओवर में मुशीर खान (Musheer Khan) ने हेलिकाप्टर शॉट लगाया, जिसे देखकर आपको धोनी की याद आ जाएगी. गेंदबाज ने यॉर्कर फेंकी. इस गेंद पर मुशीर ने तेजी से बल्ला घुमाया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचा दिया. उनके इस शॉट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुशीर खान के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड
कीवी टीम के खिलाफ शतक जड़ने के बाद मुशीर खान (Musheer Khan) इस टूर्नामेंट में 300 रन तक पहुंच गए हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी शतक लगाया था.न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका शतक इस टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा शतक है. इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में 2 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले शिखर धवन ने 2004 U19 वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाए थे.