IPL 2024 ऑक्शन में अपने बड़े भाई से ज्यादा पैसा ले जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, दुश्मनी में बदल सकता है खून का रिश्ता

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2024 ऑक्शन में अपने बड़े भाई से ज्यादा पैसा ले जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, दुश्मनी में बदल सकता है खून का रिश्ता

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन की नीलामी में सिर्फ 24 घंटे बचे हैं. कुल 77 स्लॉट के लिए कुल 333 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे. इसमें 214 भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं, 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट के लिए 119 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा है. इस नीलामी में 215 अनकैप्ड खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान एक भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. इसकी वजह इसका खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

इस खिलाड़ी को IPL 2024 Auction में अच्छी कीमत मिल सकती

publive-image

दरअसल, आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में जो अनकैप्ड खिलाड़ी महंगा बिक सकता है, वह कोई और नहीं बल्कि मुशीर खान हैं. आपको बता दें कि मुशीर अंडर 19 टीम इंडिया का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने हाल ही में दुबई में खेले गए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के बाद नीलामी में मुशीर पर सभी टीमों की नजर रहने वाली है. आपको बता दें कि मुशीर सरफराज खान के छोटे भाई हैं. इस बार नीलामी में सरफराज खान भी नजर आने वाले हैं.

सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

मालूम हो कि सरफराज खान को आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था. इस वजह से वह अपने भाई मुशीर खान के साथ नीलामी में भी नजर आएंगे. हालांकि, ऐसी संभावना है कि नीलामी में मुशीर के लिए ज्यादा पैसों की बोली लगेगी, इसकी वजह उनका हालिया प्रदर्शन है. आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने एशिया कप में सिर्फ चार मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 पारियों में 100 रन निकले. इसके साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी लिए. वही मुशीर ने हाल ही में बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.

मुशीर खान का करियर

मुशीर खान ने टूर्नामेंट में 632 रन बनाए. वहीं, गेंदबाज के तौर पर मुशीर ने 32 बल्लेबाजों को आउट किया. उनकी इस हरफनमौला क्षमता के लिए उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में अच्छी कीमत मिल सकती है. इसके अलावा अगर मुशीर खान के घरेलू करियर की बात करें तो उनका करियर अभी शुरू ही हुआ है. इस दौरान 18 साल के इस खिलाड़ी ने 3 फर्स्ट क्लास मैचों में 96 रन बनाए हैं और 2 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें : 24 घंटे के अंदर दक्षिण अफ्रीका पर लगा ना मिटने वाला कलंक, 140 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

Sarfaraz Khan Musheer Khan IPL 2024 Auction