बड़े भाई का करियर बर्बाद करने आया छोटा भाई, दुश्मनी में बदल सकता है खून का रिश्ता

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Asia cup: बड़े भाई का करियर बर्बाद करने आया छोटा भाई, दुश्मनी में बदल सकता है खून का रिश्ता

Asia Cup: दुबई में अंडर 19 एशिया कप खेला जा रहा है. इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका जैसी एशियाई टीमें भाग ले रही हैं और सभी टीमों द्वारा अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. एशिया कप (Asia Cup) में एक भारतीय खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे उसके बड़े भाई के क्रिकेट करियर पर ग्रहण लग सकता है. आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के प्रदर्शन और उसके बड़े भाई के बारे में...

Asia Cup में शानदार बल्लेबाजी

Musheer Khan Musheer Khan

अंडर 19 एशिया कप (Asia Cup) में 15 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने थी. भारत की तरफ से मुशीर खान (Musheer Khan) ने शानदार बल्लेबाजी की. मुशीर ने 61 गेंदों में 3 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली. मुशीर की ये पारी काफी महत्वपूर्ण थी. इस पारी के बाद अब इस खिलाड़ी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी.

भाई की बढ़ी मुश्किल

Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

एशिया कप (Asia Cup)  में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन की पारी खेलने वाले मुशीर खान (Musheer Khan) भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई हैं. सरफराज एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्होंने लगातार 3 साल से रणजी क्रिकेट में हजारों रन बनाए हैं. इसके बावजूद अबतक उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है. सरफराज 26 साल के हो चुके हैं. अगर मुशीर के प्रदर्शन में निरंतरता रही और उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल गया तो फिर सरफराज का करियर प्रभावित हो सकता है.

करियर पर एक नजर

Musheer Khan Musheer Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 41 प्रथम श्रेणी मैचों में 13 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 3657 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 301 है. 37 लिस्ट ए मैचों में 2 शतक सहित 629 और 96 टी 20 मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 1188 रन उनके नाम हैं. वहीं मुशीर खान (Musheer Khan) का करियर अभी शुरु ही हुआ है. 18 साल के इस खिलाड़ी ने 3 प्रथम श्रेणी मैचों में 96 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी लिए हैं. घरेलू क्रिकेट में दोनों भाई मुंबई की तरफ से खेलते हैं.

ये भी पढ़ें- ना बनाए रन, ना चटकाए विकेट, फिर भी टीम इंडिया का कप्तान बना ये खिलाड़ी, अचानक चमकी किस्मत

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए लगाई इस खिलाड़ी पर मुहर

asia cup Sarfaraz Khan Musheer Khan