भारत की नंबर-3 की टेंशन हुई खत्म, मिला चेतेश्वर पुजारा से भी खतरनाक बल्लेबाज, 50 की औसत से कूटता है रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Cheteshwar Pujara

भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 का स्थान खूंखार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम रहा है। इस क्रम में उन्होंने टीम के लिए कई मुकाबले खेले और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। विदेशी पिचों पर भी चेतेश्वर पुजारा का दबदबा देखने को मिला।

लेकिन हाल के वर्षों में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है, और कई मौकों पर वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया और नए विकल्पों की खोज मे निकल गई। वहीं, बीसीसीआई की तलाश खत्म होती नजर आ रही है। एक खूंखार खिलाड़ी ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह के लिए दावेदारी पेश की है।

भारत को मिला Cheteshwar Pujara का रिप्लेसमेंट

  • चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के इतिहास का बहुत बड़ा नाम है। भले ही सीमित ओवर के क्रिकेट में वह अपना जलवा नहीं बिखेर पाए, लेकिन इस फॉर्मेट में उन्होंने धमाल मचाया है।
  • एक जमाना था जब वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ़ हुआ करते थे, मगर अब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम में जगह बनाने के लिए तरस गए हैं। भारतीय चयनकर्ता उन्हें लंबे समय नजरअंदाज कर रहे हैं।
  • चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट के 103 मुकाबले खेलते हुए 176 की पारियों में 7195 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है।
  • हालांकि, चेतेश्वर पुजारा  (Cheteshwar Pujara) के टीम से बाहर हो जाने की वजह से टेस्ट में तीसरे नंबर का स्थान खाली हो गया है। टीम मैनेजमेंट काफी समय से उनके रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है।

Cheteshwar Pujara के तरह मचा सकता है धमाल

  • इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दलीप ट्रॉफी 2024 में उन्होंने तूफ़ानी प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को प्रभावित किया।
  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 19 वर्षीय बल्लेबाज मुशीर खान हैं। इंडिया बी टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने तबाही मचाई।
  • 5 सितंबर से इंडिया बी के साथ खेले गए मैच में मुशीर खान ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 373 गेंदों में 16 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 181 रन बनाए।
  • उनकी इस पारी के बूते टीम 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उन्होंने इस स्थान पर तूफ़ानी बल्लेबाजी की है।

वर्ल्ड कप में काटा था बवाल

  • वह अक्सर तीसरे नंबर पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। छह फर्स्ट क्लास मैच की 10 पारियों मे मुशीर खान के नाम 529 रन दर्ज है। इस दौरान उनका औसत 58.77 का रहा है।
  • बल्लेबाजी के अलावा वह गेंदबाजी से भी धमाल मचाने का दम रखते हैं। फर्स्ट क्लास में उनके हाथ सात सफलताएं लगी है। बता दें कि इस साल के शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।
  • मुशीर खान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। सात पारियों में उनके बल्ले से 60 की औसत से 360 रन निकले।

यह भी पढ़ें: वनडे-टी20 में विराट कोहली की जगह खाने आया सिर्फ 3 टेस्ट खेलने वाले का भाई, हर मैच में ठोक रहा है शतक

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान समेत ये 5 टीमें हुई WTC फाइनल की रेस से बाहर, अब इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल

indian cricket team cheteshwar pujara Musheer Khan