IND vs ENG: सरफराज के बाद अब उनके भाई मुशीर खान की चमकी किस्मत, सीधा इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली एंट्री!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs eng

विशाखापत्तनम में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के चयनकर्ता फाइनल मुकाबले के लिए टीम को तैयार करने में जुटे हुए हैं। दूसरा मैच खत्म के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ गहरी चर्चा करते हुए देखा गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज बेहद जरूरी है। इसलिए आखिरी तीन मैच के लिए चयनकर्ता एक मजबूत टीम का चयन करना चाहेगी। इस बीच उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए मुशीर खान की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

IND vs ENG: आखिरी तीन मैच के लिए इस खिलाड़ी को मौका 

IND vs ENG

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान इस समय दक्षिण अफ्रीका में हैं। वह अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए कई मैच विनिंग परफ़ोर्मेंस दी है। अपने इस लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि मुशीर खान की इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में एंट्री हो सकती है। उन्हें आउट ऑफ़ फ़ॉर्म चल रहे रजत पाटीदार की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs ENG: इस खिलाड़ी को कर सकते हैं रिप्लेस 

Team India

दरअसल, युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्हें दूसरे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन वह अपने डेब्यू मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि रजत पाटीदार की जगह भारतीय चयनकर्ता मुशीर खान को मौका दे सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक लेकिन मुशीर खान की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता उन पर दांव खेल सकते हैं। बता दें कि मुशीर खान ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक खेले 5 मैचों में 83.50 की औसत से 334 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

team india indian cricket team Ind vs Eng Musheer Khan