टीम इंडिया में अश्विन की कमी नहीं खलने देगा ये 19 साल का खिलाड़ी, प्रदर्शन देख डेब्यू देने को मजबूर हुए अजित अगरकर
Published - 11 Dec 2023, 08:46 AM

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) दुनिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के बूते उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने भारतीय टीम को कई हारे हुए मुकाबले जिताए हैं। लेकिन इस समय वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच भारत को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है, जो टीम में रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की कमी पूरी करने की काबिलियत रखता है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
R. Ashwin की कमी पूरी कर सकता है यह 19 साल का खिलाड़ी!
दरअसल, भारत के युवा खिलाड़ी इस समय दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल अंडर-19 एशिया कप 2023 खेल रहे हैं। इसमें खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी बीच 19 साल के एक खिलाड़ी में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की झलक दिखी।
10 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में इस खिलाड़ी ने दमदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह दाएं हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज मुरुगन अभिषेक हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन दिखाया और बल्लेबाजों पर कहर बरपाया।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
पाकिस्तान के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुरूगन अभिषेक भले ही बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन गेंद से वह काफी प्रभावशाली रहें। उन्होंने नौ ओवर गेंदबाजी करते हुए 55 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 6.11 का रहा।
मुरूगन अभिषेक ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शामयल हुसैन और शाहज़ेब खान का विकेट अपने नाम किया। हालांकि, इसके बावजूद भारतीय टीम जीत नहीं दर्ज कर सकी और 8 विकेट से उसको हार का मुंह झेलना पड़ा। अज़ान आवेस की तूफ़ानी शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने मैच पर कब्जा किया।
यह भी पढ़ें: IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Tagged:
IND vs PAK Ravichandran Ashwin indian cricket team r ashwin team india