BCCI ने नहीं दिया भाव, तो उन्मुक्त चंद की तरह विदेश में खेलने पहुंचा स्टार ओपनर, भारतीय क्रिकेट से लिया संन्यास

author-image
Nishant Kumar
New Update
murali vijay , team india , Unmukt Chand, BCCI

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की टीम से घरेलू क्रिकेट भी खेला। लेकिन कड़ी मेहनत के बावजूद वह भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तक नहीं पहुंच सके। कई बार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में जगह की कमी के कारण उनका चयन नहीं किया गया। इस वजह से, उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भारत छोड़कर अमेरिका चले गए। 28 साल की उम्र में उन्मुक्त चंद ने दूसरे देश में करियर बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसा ही एक और भारतीय खिलाड़ी है, जो भारत छोड़ दूसरे क्रिकेट खेल सकता है।

 ये खिलाड़ी भी चला Unmukt Chand की राह

publive-image

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय हैं। बता दें कि मुरली विजय ने इसी साल जनवरी में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। विजय ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2018 में खेला था। लेकिन 5 साल तक उन्हें कोई मौका नहीं मिला, इसलिए अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मुरली विजय ने संन्यास से पहले बीसीसीआई की काफी आलोचना की थी और उन्होंने विदेश में क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी.

मुरली विजय ने कहा- "मुझे सही मौके नहीं मिले"

Murli Vijay

मुरली विजय ने एक शो में कहा था कि बीसीसीआई से मेरा नाता अब लगभग खत्म हो गया है. अब मैं विदेशों में अवसर तलाशना चाहता हूं। मैं अभी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहता। मीडिया को भी इसे अलग तरह से देखना चाहिए। मुझे लगता है कि 30 साल की उम्र के बाद भी शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है। मैं अब भी पहले की तरह बल्लेबाजी कर सकता हूं।' लेकिन मैं इसे दुर्भाग्य कहूं या सौभाग्य, यहां मुझे अवसर कम मिले हैं। इसलिए मुझे बाहर मौके तलाशने होंगे।

ऐसे में उनके बयान पर नजर डालें तो साफ है कि उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह मुरली विजय भी किसी और टीम के साथ क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.

कुछ ऐसा था मुरली विजय का क्रिकेट करियर

आपको बता दें कि मुरली विजय ने 2008 में भारतीय टीम में पदार्पण किया था। इस दौरान उन्होंने 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले। मुरली विजय ने 61 टेस्ट में 38.29 की औसत से 3982 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वह 2014 के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे के शीर्ष स्कोरर थे।

उन्होंने 17 वनडे और 9 T20I खेले, जिसमें क्रमशः 339 और 169 रन बनाए। वहीं, अपने फर्स्ट क्लास करियर में मुरली विजय ने 135 मैच खेले और 9205 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, मुरली विजय ने भी 106 आईपीएल मैच खेले हैं। मुरली विजय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर

bcci team india murali vijay Unmukt Chand