मुरली विजय ने संजय मांजरेकर को लगाई फटकार, क्रिकेट में हो रहे भेदभाव का खुलासा कर मचाई सनसनी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanjay Manjrekar and Murali Vijay

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का विवादों से गहरा नाता है. कमेंट्री के दौरान वे अक्सर कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसके बाद उन्हें आलोचना और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. मांजरेकर की जबान फिर फिसली है और वे एक बार फिर से विवादों में है. इस बार पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुरली विजय (Murali Vijay) ने मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) पर निशाना साधा है. आईए आपको समझाते हैं पूरा मामला क्या है.

मांजरेकर की फिसली जुबान

Reinstate Sanjay Manjrekar in commentary panel: MCA group urges BCCI | Cricket News - Times of India

कमेंट्री के दौरान अक्सर क्रिकेट से जुड़े अलग अलग आंकड़े दिखाए जाते हैं. ऐसे ही एक आंकड़े में हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले मुरली विजय (Murali Vijay) के टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी को शतक में बदलने की रेट को बेहतर बताया गया. उस कमेंट्री पैनल में संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) भी मौजूद थे.

आंकड़ो को देखने के बाद तारीफ करने की जगह मांजरेकर ने कहा कि, मैं ये देखकर हैरान हूं. शायद ये बात ही मुरली विजय को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने मांजरेकर की इस गलती को सार्वजनिक करने का निर्णय लिया. बता दें कि मुरली विजय ने टेस्ट में 12 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. यानि हर दूसरे अर्धशतक को उन्होंने शतक में तब्दिल किया है.

मुरली विजय ने ट्वीट कर साधा निशाना

Murali Vijay announces retirement from all forms of international cricket - Sprinters Games

मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के हैरानी वाले कमेंट के बाद मुरली विजय ने एक ट्वीट किया है और जिसमें उन्होंने बीसीसीआई और संजय मांजरेकर दोनो को टैग किया है. मुरली विजय ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि, 'मुंबई के कुछ पूर्व खिलाड़ी दक्षिण भारतीय खिलाड़ियों की ताऱीफ नहीं करते". विजय का यह ट्वीट वायरल हो गया है और संजय मांजरेकर क्रिकेटर के फैंस के निशाने पर आ गए हैं.

जडेजा के साथ भी रहा विवाद

1st Test, Day 1: Ravindra Jadeja Marks International Comeback With A Five-Wicket Haul As India Dominate Australia | Cricket News

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब संजय मांजरेकर अपनी किसी टिप्पणी की वजह से विवाद में आए हैं. पहले भी मांजरेकर-जडेजा विवाद काफी सुर्खियां बटोर चुका है. संजय मांजरेकर ने एक बार कमेंट्री के दौरान बिट्स एंड पीसेज वाला ऑलराउंडर कहा था जिसका जवाब जडेजा ने भी ट्ववीट कर दिया था. जडेजा ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि, "आपने जितने मैच खेले हैं उससे दोगुना मैच खेल चुका हूँ और अभी भी खेल रहा हूँ. आप उनका आदर करना सीखिए जिन्होंने अपनी जिंंदगी में कुछ हासिल किया है." जडेजा ने मांजरेकर को टैग करते हुए ये भी लिखा था कि मैं आपकी बकवास बहुत सुन चुका हूँ. हालांकि अब संजय मांजरेकर और जडेजा का विवाद समाप्त हो चुका है और उनके रिश्ते अब सामान्य हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: नागपुर टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

murali vijay sanjay manjrekar