भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) टीम इंडिया में वापसी करने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन मुरली लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था, लेकिन वो लंबे वक्त के बाद तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के संस्करण में मैदान पर नजर आए. जहां फैंस ने उन्हें देखकर दिनेश कार्तिक के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Murali Vijay के सामने लगे DK DK के नारे...
#TNPL2022 DK DK DK ......
— Muthu (@muthu_offl) July 7, 2022
Murali Vijay reaction pic.twitter.com/wK8ZJ84351
मुरली विजय (Murali Vijay) और दिनेश कार्तिक का विवाद पुराना है. दोनों खिलाड़ियों के विवाद की वजह है, दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता, जिनका अफेयर मुरली विजय के साथ चल रहा था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद डीके ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था और फिर मुरली ने कार्तिक की पत्नी निकिता से शादी रचा ली थी. यह बात फैंस को आज भी खटकती है. जिसकी वजह से मुरली विजय फैंस के निशाने पर बने रहते हैं.
दरअसल, तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 के संस्करण में मुरली विजय को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. जब मैदान में लाइव मैच के दौरान मुरली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. तभी दर्शक दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के नाम के नारे लगाने लगे और उन्हें चिढ़ाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मुरली (Murali Vijay) ने दर्शकों से हाथ जोड़कर चुप रहने की अपील की. जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.
कुछ ऐसा रहा Murali Vijay का करियर
एक समय था जब मुरली विजय (Murali Vijay) की तुलना सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी, लेकिन उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. जिसके चलते आज वो टीम का हिस्सा नहीं हैं.
वहीं अगर मुरली विजय (Murali Vijay) के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3982 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक भी निकले. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए.