मुरली विजय-दिनेश कार्तिक जैसी कहानी भारतीय क्रिकेट में फिर हुई, दोस्त ही उड़ा ले गया दोस्त की पत्नी

Published - 08 Oct 2025, 10:46 AM | Updated - 08 Oct 2025, 11:08 AM

Dinesh Karthik

Dinesh Karthik: क्रिकेटर्स अक्सर खेल के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इनमें कई बार अच्छी खबरों को लेकर तो कई बार नकारात्मक बातें चर्चा का विषय बनती हैं। ऐसी ही एक खबर फिर चर्चा का केंद्र बनी हुई है कि भारतीय क्रिकेट में मुरली विजय-दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जैसी कहानी फिर घट सकती है।

कहा जा रहा है कि फिर से एक दोस्त अपने ही दोस्त की पत्नी को उड़ा ले जाने की फिराक में है। हालांकि सच और अफवाहों के बीच यह बात तेजी से फैल रही है कि दोस्ती से शुरू हुआ एक मामला सनसनीखेज विवाद में बदलता दिख रहा है।

मुरली विजय-Dinesh Karthik का किस्सा

भारतीय क्रिकेट में दोस्ती में धोखे का सबसे चर्चित मामला दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और मुरली विजय के बीच का झगड़ा है। दोनों करीबी दोस्त और तमिलनाडु टीम के साथी थे, लेकिन जिंदगी में एक ऐसा नाटकीय मोड़ आया कि दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 2007 में निकिता वंजारा से शादी की थी, करीब पांच साल तक दोनों हंसी-खुशी रहे। फिर 2012 में वो पल आया जब उनके रिश्तों में खटास आने लगी। यहां वजह बना कार्तिक का एक क्रिकेटर दोस्त मुरली विजय, जो निकिता के इतना करीब हो गया कि वो दिनेश से दूर जाने को तैयार हो गई।

मुरली विजय और निकिता की नजदीकियों को देखते हुए दिनेश कार्तिक ने तलाक लेकर अपनी पत्नी को जाने दिया। फिर तुरंत ही निकिता ने विजय से शादी कर ली। भारतीय क्रिकेट के इस दर्दनाक चैप्टर के बाद अब तीनों अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं।

कार्तिक ने भी तीन साल बाद स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली। हालांकि तमाम उतार-चढ़ाव के बीच यह मामला आज भी भारतीय क्रिकेट का सबसे सनसनीखेज ऑफ-फील्ड विवाद माना जाता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली टेस्ट मैच के लिए भारत-वेस्टइंडीज दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल(कप्तान), चेज(कप्तान), केएल, किंग, होप, बुमराह....

सहवाग और उनकी पत्नी के बीच की अफवाहें

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में आजकल अफवाहों में एक और पूर्व क्रिकेटर और उनकी पत्नी के रिश्ते की चर्चा खूब हो रही है। हम बात कर रहे हैं कि मुल्तान के सुलतान नाम में मशहूर वीरेंद्र सहवाग की।

कुछ समय पहले खरब आई थी वीरेंद्र और उनकी पत्नी आरती का तलाक हो गया था। यही नहीं, इसके पीछे के वजह में वीरेंद्र सहवाग के एक दोस्त मिथुम मिन्हास से आरती की बढ़ती दोस्ती बताई गई। अब जैसे ही वीरेंद्र सहवाग का यह किस्सा चर्चा में आया, लोगों को अचानक ही 2012 में घटा मुरली विजय-दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कहानी चाद आ गई।

हालांकि सहवाग और आरती ने कभी भी इन दावों का सार्वजनिक रूप से जिक्र नहीं किया, लेकिन ये अफवाहें और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गईं। आखिरकार, समय ने और इस जोड़े के मजबूत रिश्ते ने इन अटकलों को शांत कर दिया, लेकिन इसने एक नया चलन शुरू कर दिया - कैसे बेबुनियाद गपशप भी क्रिकेट की दबाव भरी दुनिया में प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकती है।

दांव पर दोस्ती

क्रिकेट जगत में मुरली विजय औैर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जैसी कहानियों ने डर फैला दिया है कि कहीं फिर कोई दोस्त धोखा न दे दे। हालांकि अभी तक इस जैसे मामले की दोबारा झलक नहीं देखने को मिली है। लेकिन अटकलों के बाजार में चर्चा है कि एक और दोस्ती दांव पर लग सकती है। अब चाहे यह बातें सच हो या अफवाहें लेकिन यह तो स्पष्ट है कि खिलाड़ी की तड़क-भड़क लाइफ थोड़ी चूक से तमाशा बन जाती हैं।

ये भी पढ़ें- रविन्द्र जडेजा अब जल्द कर सकते ODI से संन्यास का ऐलान, दूध में पड़ी मक्खी की तरह गंभीर ने निकाला बाहर

Tagged:

team india Dinesh Karthik Virender Sehwag murli vijay

मुरली विजय ने जब दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता से नजदीकी बढ़ाई तब यह विवाद सामने आया था।

इस विवाद का नतीजा यह रहा कि साल 2012 में दिनेश कार्तिक ने निकिता को तलाक दे दिया और फिर मुरली विजय-निकिता की शादी हो गई।