Sachin Tendulkar: इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) बुधवार से शुरू हो चुकी है. लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच क्रिकेटर्स मास्टर इलेवन और बॉलीवुड स्टार्स खिलाड़ी इलेवन के बीच हुआ. इस मैच में गजब नजारा देखने को मिला, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है. लेकिन वीडियो देखने के बाद फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. क्योंकि मैच में स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को आउट हर किसी को चौंका दिया है. क्या है पूरा मामला आइये जाते हैं.
Sachin Tendulkar को मुनव्वर फारूकी ने किया आउट
दरसअल इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेटर्स मास्टर इलेवन और बॉलीवुड स्टार्स खिलाड़ी इलेवन का मैच खेला गया. इस मैच में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने आक्रामक बल्लेबाजी की. उन्होंने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. लेकिन क्रिकेट के भगवान को मुनव्वर फारूकी ने अपने जाल में फंसा लिया. 5वां ओवर लेकर आए फारूकी ने सीधा लीजेंड क्रिकेटर को अपना निशाना बनाया. फारूकी को पीछे की ओर छक्का जड़ने की कोशिश में सचिन तेंदुलकर आसान सा कैच दे बैठे. इसके बाद मुनव्वर फारूकी ने हंसते हुए इस विकेट का जश्न मनाया. जैसा की आप वायरल हो रही वीडियो में देख सकते हैं.
यहा देखें वीडियो
Cricket ke legend Sachin Tendulkar ko munawar ne out kar diya 😭#MunawarFaruqui pic.twitter.com/DYWPK2IrH5
— 𝙰𝚑𝚖𝚊𝚍 (@Munawar_Trends) March 6, 2024
सचिन तेंदुलकर के आउट होने पर छा गया सन्नाटा
वीडियो में देखा जा सकता है सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन गेंद मिसहिट हो गई और वह कैच आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद तो स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. क्योंकि किसी को भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ कि मुनव्वर ने दिग्गज खिलाड़ी का विकेट लिया है. खुद मुनव्वर भी उनका विकेट लेकर आश्चर्यचकित हुए.
लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं Sachin Tendulkar
अगर मैच कि बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम मास्टर्स इलेवन ने 94-7 का स्कोर बनाया. वही स्टार्स टीम की प्लेइंग इलेवन 89-6 रन ही बना सकी. अगर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के बारे में बात करे तो 6 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाली इस लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. छह टीमों में हिंदी और साउथ के कलाकार शामिल हुए हैं. इस टूर्नामेंट में छह टीमों में 18 मैच खेले जाएंगे. इस लीग के मैच टेनिस बॉल से खेले जाते हैं. वही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ISPL 2024 के ब्रांड एंबेसडर हैं.