भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मुनाफ पटेल (Munaf Patel) को स्विंग का सरताज माना जाता है. मुनाफ के पास स्पीड भले ही ना हो लेकिन वह गेंद को हवा में दोनों तरफ लहराने हुनर रखते थे. जिसकी वजह से उनकी गेंदबाजी के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाजों रन बनाना मुश्किल हो जाता था. उन्होंने वर्ल्ड कप 2007 और 2011 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं मुनाफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इस गेंदबाज की तारीफ करते हुए जनता से उनकी राय मांगी है.
Munaf Patel इस गेंदबाज की बॉलिंग के हुए मुरीज
मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने भारत के लिए दो विश्व कप खेले हैं. वह साल 2007 और 2011 के विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे. उनहोंने साल 2007 के विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करते 3 मैचों में 4 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि वनडे विश्व कप 2011 में मुनाफ ने 8 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे. भारतीय टीम उनके योगदान को कभी नहीं भुला सकता है.
वहीं मुनाफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक बच्चा तेज गेंदबाजी करता हुए नजर आ रहा है. इस नन्हें गेंदबाज स्टीक योर्कर मारते हुए बल्लेबाजी स्टंप बिखेर दी. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ''क्या बॉलिंग एक्शन है यार. क्या बोलती पब्लिक इस टैलेंट के लिए''. उन्होंने बच्चे की तारीफ करते हुए जनता से उनकी राय मांगी है.
जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं. जिसंमें फैंस का कहना कि अगर बच्चें को अच्छी ट्रेनिंग मिल जाए तो भविष्य में नन्हा बच्चा Jasprit Bumrah और Umran Malik को भी पीछे छोड़ देगा.
ऐसा रहा मुनाफ पटेल का करियर
भारत के लिए मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने 9 मार्च साल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट किया था. जबकि इसी साल 3 अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे में अपना पहला मैच खेला. उन्होंने वनडे और टी20 में अपना आखिरी मैच साल 2011 में खेला था इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने साल 2018 में कइंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बता दें कि मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए जबकि 70 वनडे मैचों में 86 और 3 टी20 मैचों में 4 विकेट चटकाए.
यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो...
यह भी पढ़े: इशांत शर्मा की अचानक चमकी किस्मत, 34 की उम्र में हुई वेस्टइंडीज दौरे पर एंट्री