VIDEO: रहाणे को गले लगाकर भावुक हुए कुलकर्णी, तो मुशीर-अय्यर ने काटा बवाल, 42वीं ट्रॉफी जीतने पर मुंबई ने ऐसे मनाया जश्न

author-image
Nishant Kumar
New Update
mumbai team celebrated winning the title match of ranji-trophy-2024 video viral

Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी 2024 का ताज मुंबई की टीम के नाम हो गया है. फाइनल मुकाबले में मुंबई ने विदर्भ को 169 रन से हराकर यह खिताब जीता. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम ने इस सीजन में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीती. 42वीं बार ट्रॉफी जीतने के बाद मुंबई के खिलाड़ियों के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विदर्भ पर जीत के बाद सभी मैदान पर जमकर जश्न मना रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मुंबई ने Ranji Trophy 2024 का फाइनल जीतकर मनाया खास जश्न

publive-image

दरअसल, धवल कुलकर्णी ने अपने आखिरी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) मैच में आखिरी ओवर फेंका और विकेट लेकर मुंबई को खिताब जिताया. उन्होंने टीम के लिए अंतिम विकेट उमेश यादव के रूप में लिया. 10वें खिलाड़ी को आउट करते हुए उन्होंने अपने इस आखिरी मैच को यादगार बना दिया. उमेश यादव के आउट होते ही मुंबई के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कुलकर्णी की ओर दौड़ते हुए आए और उन्हें गले से लगा लिया. जीत के बाद सभी खिलाड़ी मैदान में ही जश्न मनाने लगे.

जीत के बाद जश्न में डूबे खिलाड़ी

 Mumbai cricket team , Ranji Trophy 2024, Mumbai vs Vidarbha , Ajinkya Rahane, Dhawal Kulkarni

वीडियो में देखा जा सकता है कि धवन कुलकर्णी द्वारा उमेश यादव के रूप में विदर्भ का 10वां विकेट लेने के बाद मुंबई के खिलाड़ी खुशी से उछलकर जश्न मना रहे हैं. मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, तुषार समेत टीम के सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देते हुए जमकर जश्न मना रहे हैं. इस दौरान मुंबई के कुछ खिलाड़ी भावुक भी दिखे. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे भी रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का खिताब जीतकर काफी खुश नजर आए. विदर्भ का 10वां विकेट गिरने के बाद उन्होंने धवल कुलकर्णी को गले लगाया और उन्हें भावुक विदाई दी.

धवन कुलकर्णी हुए भावुक

 Mumbai cricket team , Ranji Trophy 2024, Mumbai vs Vidarbha , Ajinkya Rahane, Dhawal Kulkarni

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) फाइनल जीतने के बाद अजिंक्य रहाणे ने धवन कुलकर्णी को गेंद सौंपा, जिसके बाद धवल कुलकर्णी काफी भावुक दिखे. मैच के बाद उन्होंने कहा, ''मैंने नहीं सोचा था कि मुझे गेंदबाजी मिलेगी. लेकिन कप्तान रहाणे ने मैच खत्म करने के लिए मुझे गेंद सौंपी." बता दें कि अपना आखिरी मैच खेलने वाले कुलकर्णी ने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे.

खिताबी मुकाबले में उन्होंने 11 ओवर में केवल 15 रन दिए और 3 शिकार भी किये. दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने अपने करियर को अलविदा कह दिया है. मालूम हो कि उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं.

मुंबई ने 8 साल बाद खत्म किया खिताबी सूखा

रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहली पारी में 224 रन बनाए. जवाब में विदर्भ की पारी 105 रन पर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में मुशीर खान के शतक, श्रेयस अय्यर के 95 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे के 73 रन के दम पर मुंबई ने 418 रन बनाए और विदर्भ के सामने 538 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में विदर्भ के सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे और ध्रुव शोरे ने 64 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश की. लेकिन शम्स मुलानी ने तायडे को आउट कर पहला विकेट लिया.

तनुश कोटियन ने शोरे को तुरंत आउट कर दूसरा विकेट लिया. अमन मोखड़े और यश राठौड़ ने रन बनाने में तेजी दिखाई और मेहमान टीम का स्कोर 4 विकेट पर 133 रन हो गया. करुण नायर अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने विस्फोटक पारी खेलते हुए 74 रन बनाए. लेकिन चौथे दिन के अंत में गेंदबाजी करने आए मुशीर खान ने हार्दिक तोमरे के हाथों उन्हें कैच आउट कराया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले कप्तान अक्षय वाडकर और बल्लेबाज हर्ष दुबे ने शानदार साझेदारी की. लेकिन विदर्भ टीम की कोशिशें काफी नहीं थे और मुंबई ने ऑलराउंडर के दम पर 169 रनों से जीत हासिल कर 8 साल के लंबे इंतजार के बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) अपने नाम कर ली. मुंबई ने आखिरी बार रणजी खिताब (2015-16) में जीता था.

मुशीर खान और तनुष कोटियन को मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मुंबई के स्टार खिलाड़ी तनुश कोटियन को 'मैन ऑफ द सीरीज' जबकि युवा खिलाड़ी मुशीर खान को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया है. आपको बता दें कि खिताबी मुकाबले में तुषार ने 7 विकेट लिए थे, जबकि मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली थी.

इन दोनों की पारी की बदौलत मुंबई यह खिताब जीतने में सफल रही. रणजी ट्रॉफी में तुषार के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 29 विकेट लिए हैं. बल्ले से भी 500 से ज्यादा रन बनाए. मुशीर ने केवल तीन मैच खेले। लेकिन उन्होंने तीनों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन मैचों में 433 रन बनाए. इस रिकॉर्ड में एक शतक और एक दोहरा शतक भी शामिल है. उम्मीद है कि इस प्रदर्शन से दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले दिखा 2007 वाले एमएस धोनी का धमाल, प्रैक्टिस में जड़ा NO-LOOK सिक्स, VIDEO वायरल

ajinkya rahane Dhawal Kulkarni mumbai cricket team Ranji trophy 2024 Mumbai vs Vidarbha