''सारा, सारा के नारों से गूंज उठा मुंबई स्टेडियम '', तो विराट कोहली ने गिल की ओर इशारा कर फैंस से की खास अपील ,VIDEO हुआ वायरल

Published - 03 Nov 2023, 08:22 AM

''मुंबई स्टेडियम सारा, सारा के नारों से गूंज उठा'', तो Virat Kohli ने गिल ओर इशारा कर फैंस से की खास...

Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया का ऐसा खिलाड़ी है जो कैमरे की नजरों से बच नहीं सकते हैं. विराट मैदान पर लगातार टीवी स्क्रीन पर बने रहते हैं. चाहे टीम इंडिया बैटिंग करें या बॉलिंग? कैमरामैन उन्हें दिखाने पर मजबूर हो जाता है.

मुंबई में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मुकाबला खेलाल गया. जिसे भारत ने 302 रनों के बड़े मार्जन से आसानी से जीत लिया. वहीं इस मैच के दौरान शुभमन गिल को देखकर फैंस सारा तेंदुलकर के नारे लगा रहे थे. तभी गिल से गिल के साथ स्लिप में फिल्डिंग कर रहे विराट कोहली हरकत में आ गए. उन्होंने फैंस से खास अपील कर डाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Virat Kohli ने गिल ओर इशारा की खास अपील

Virat Kohli

टीम इंडिया का मुकाबला मुंबई में खेला जाए और सचिन तेंदुलकर परिवार अपने होम ग्राउंड पर मैच देखना ना आए, भला ऐसा कैसे हो सकता है? भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए मैच में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहे. उनकी लाड़ली बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी इस मैच तो देखने स्टेडियम मौजूद रही.

शुभमन गिल (Shubman Gill) मैदान पर हो और उस मैच को देखने के लिए सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) आई हो, उस मैच में सारा, सारा के नारे नहीं लगे क्या ऐसा हो सकता है. क्योंकि फैंस गिल और सारा के रिलेशनशिप को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. दोनों नामा सोशल मीडिया पर जोडा जा चुका है तो वहीं फैंस ने गिल को देख सारा, सारा के नारें जोर- जोर से लगाने शुरु कर दिए. जिन्हें चुप कराने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को फैंस से खास अपील करनी पड़ गई.

'सारा, सारा के नारों से गूंज उठामुंबई स्टेडियम'

indian fans in world cup 2023
indian fans in world cup 2023

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) वीआईपी बॉक्स में बैठकर इस मैच का उफ्त उठा रही थी. कैमरामैन उन्हें बार-बार स्क्रीन पर दिखा रहा था. शुभमन गिल (Shubman Gill) मैदान में विराट कोहली के पास खड़े होकर स्लिप में फल्डिंग कर रहे थे. गिल को देखकर फैंस ने सारा, सारा के नारे लगाने शुरु कर दिए. गिल के पास खड़े विराट कोहली ने खिलाड़ी की जर्सी की ओर इशारा कर कहा कि आप सारा, सारा नहीं गिल- गिल कर चीयर कीजिए.

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: ”लालची औरत देखा मियां भाई का जलवा”, शमी ने श्रीलंका के खिलाफ झटके 5 विकेट तो सोशल मीडिया पर फैंस ने हसीन जहां को सुनाई खरी-खोटी

ये भी पढ़ें- “हम एक-दूसरे की सफलता से..” प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद शमी ने कही दिल छू लेने वाली बात, साथी खिलाड़ियों के लिए कही ये बड़ी बात

Tagged:

shubman gill sara tendulkar Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.