IPL 2023 से पहले जहीर खान और महेला जयवर्धने का हुआ प्रमोशन, मुंबई इंडियंस ने थमाई यह बड़ी जिम्मेदारियां

Published - 14 Sep 2022, 07:26 AM

Mumbai indians appointes zaheer khan as global head of cricket development and mahela jayawardene as...

आईपीएल 2023 का आगाज होने में अभी वक्त बाकी है. लेकिन उससे पहले लगातार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह फ्रेंचाइजी की ओर से खरीदी गई 2 विदेशी टीमें भी है. ऐसे में इंडियन प्रीमियम लीग के आगाज से पहले टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने और गेंदबाजी कोच जहीर खान का प्रमोशन किया गया है. इसी के साथ उन्हें कुछ बड़े पदों से नवाजा गया है. जिसकी जानकारी खुद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑफिशियल तौर पर दी है.

महेला जयवर्धने और जहीर खान को MI ने सौंपी खास जिम्मेदारी

Mahela jayawardene zaheer khan

मुंबई इंडियंस ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईपीएल 2023 से पहले बड़ी भूमिका सौंपी हैं. जहीर खान को ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट और जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस के तौर पर नियुक्त किया गया है. इसके पीछे की वजह ये है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास दो और विदेशी लीगों की टीमें हैं.

मुंबई टीम के मालिक ने इस फ्रेंचाइजी को वैश्विक क्रिकेट विरासत बनाने के उद्देश्य से महेला जयवर्धने और ज़हीर खान को यह जिम्मेदारियां देने का प्लान बनाया है. MI का विस्तार भी हो चुका है, जिसमें अब मुंबई इंडियंस के साथ MI अमीरात और MI केप टाउन शामिल हैं. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने इन तीनों टीमों के लिए एक केंद्रीय टीम की जरूरत को महत्व दिया है.

खिलाड़ियों के विकास में होगी जहीर खान की अहम भूमिका

zaheer khan

बात करें जहीर खान (Zaheer Khan) की तो उन्हें एमआई के क्रिकेट डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड के तौर पर नियुक्त किया गया है, जो खिलाड़ियों के विकास से संबंधित अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे. इसके साथ ही वो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करेंगे और टीम (Mumbai Indians) को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे. क्योंकि फ्रेंचाइजी का हमेशा से ही रॉ टैलेंट को ही सफल बनाने का लक्ष्य रहा है. जहीर खान की यह भूमिका दुनियाभर में इस टीम की मदद करने में खास भूमिका होगी.

महेला जयवर्धने को Mumbai Indians ने सौंपी है यह खास जिम्मेदारी

Mahela Jayawardene

इसके अलावा नजर डालें महेला जयवर्धने (Mahela jayawardene) की जिम्मेदारियों पर तो उन्हें ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस के पद से नवाजा गया है. उनका काम दुनिया भर में ग्रुप के क्रिकेट संचालन में सीनियर की भूमिका निभाना होगा, जिसमें रणनीति बनाने से लेकर हाई परफॉर्मेंस इको-सिस्टम बनाने जैसे प्लान शामिल हैं. इसके अलावा वो हर एक टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. अलग-अलग टीमों में तालमेल सुनिश्चित करने के लिए टीम के मुख्य कोचों के साथ मिलकर काम भी करेंगे.