MI vs KKR: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
MI vs KKR Toss Update ipl 2024

MI vs KKR: शुक्रवार 3 मई को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. अब तक खेले गए 10 मैच में मुंबई को 3 मैच में जीत और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि केकेआर का प्रदर्शन अच्छा रहा है.टीम ने खेले गए 9 मैच में 6 जीत हासिल की है और 3 मुकाबले उसे गंवाने पड़े हैं. बहरहाल मुंबई सीज़न का 11वां मुकाबला खेल रही है, जबकि केकेआर अपना 10वां मुकाबला खेल रही है. मुकाबला शुरु होने से पहले टॉस की प्रकिया पूरी की गई. आज सिक्का मुंबई के पछ में गिरा और उसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है.

MI vs KKR: मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी

  • मैच से पहले मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच सिक्का उछाला गया. आज सिक्का मुंबई के पक्ष में गिरा.
  • मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. केकेआर के कप्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है, जबकि मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव किया है.
  • मोहम्मद नबी को बाहर कर दिया गया है, जबकि नमनधीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. नबी पिछले कई मैच से फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे थे.

किसका पलड़ा भारी?

  • मुंबई बनाम केकेआर के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. टीम ने 23 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 9 मुकाबले उसे गंवाने पड़े हैं.
  • वहीं केकेआर ने 9 मुकाबला जीता है और 23 मैच में कोलकाता को हार का सामना पड़ा है. देखना दिलचस्प होगा कि 33वें मुकाबले में कौन बाज़ी मारता है.

MI vs KKR:केकेआर की प्लेइंग इलेवन

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

MI vs KKR: एमआई की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, नमनधीर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें: रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम

hardik pandya shreyas iyer KKR VS MI MI vs KKR IPL 2024