MI vs LSG: बुधवार को चेन्नई में खेले गए IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जांयट्स को 81 रनों से करारी शिकस्त देते हुए दूसरे क्वालिफायर में जगह बना ली. दूसरे क्वालिफायर में मुंबई का मुकाबला गुजरात टायटंस से होगा. मुंबई की लखनऊ पर शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ हो रही है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. आईए जानते हैं इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रोहित शर्मा के लिए क्या कहा है?
इरफान ने की रोहित की तारीफ
इरफान (Irfan Pathan) ने मुंबई की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, 'रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बेहतरीन कप्तान हैं, वे गेंदबाजों के कप्तान हैं और खासकर युवा गेंदबाजों को हमेशा बैक करते हैं, जो शानदार है. काश मैं उनकी कप्तानी में खेल पाता.' इसके अलावा इरफान पठान ने ट्वीट करते हुए भी रोहित की तारीफ की और कहा, 'चाहे कितने भी साल ये फ्रेंचाइजी (मुंबई इंडियंस) क्यों न हो जाए सबसे उपर रोहित शर्मा का नाम रहेगा. उनके पास बहुत ही शानदार कप्तान है. ट्वीट में इरफान ने रोहित शर्मा को टैग भी किया है.'
बल्ले से फ्लॉप लेकिन कप्तानी में हिट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL 2023 में बतौर बल्लेबाज असफल रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी की बदौलत मुंबई को दूसरे क्वालिफायर तक पहुँचा दिया है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी और जोफ्रा आर्चल की इंजरी के बावजूद औसत गेंदबाजों के दम पर दूसरे क्वालिफायर तक अगर मुंबई पहुँची है तो इसमें कहीं न कहीं रोहित शर्मा की कप्तानी का करिश्मा ही है. बता दें कि रोहित ने इस सीजन में 15 मैचों में 2 अर्धशतक जड़ते हुए 324 रन बनाए हैं.
IPL के सबसे सफल कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IPL के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा को 2013 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था और तब से लेकर 2022 तक हुए 9 सीजन में वे रिकॉर्ड 5 बार मुंबई को चैंपियन बना चुके हैं. इतनी बार किसी दूसरी टी़म में IPL का खिताब नहीं जीता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017 , 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित बतौर खिलाड़ी भी मुंबई इंडियंस के लिए 5000 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: निकोलस पूरन ने आकाश को आसानी से दिया अपना विकेट, गंभीर हुए गुस्से से लाल तो नीता अंबानी ने मनाया जश्न