IPL 2021: चेन्नई से दिल्ली जाएगी मुंबई इंडियंस, इन टीमों के खिलाफ खेलना है मैच

Published - 24 Apr 2021, 12:44 PM

Mumbai-Indians

आईपीएल (IPL) के 14 वें संस्करण का जूनून सभी के सर पर सवार हो चुका है. ऐसे ही यह दुनिया की सबसे महंगी और रोमांचक लीग नहीं बन गया. इस सत्र का पहले मैच में बैंगलोर और मुंबई (Mumbai Indians) की टीमें आमने-सामने थीं. मुंबई की टीम 5 बार ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. बावजूद इसके एक बार भी ख़िताब ना जीत पाने वली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार गई थी. मुंबई इंडियंस के सभी मैच अभी तक चेन्नई के एमए चिनास्वामी स्टेडियम पर खेले जा रहे थे. जिसमें टीम अपने 5 मैचों में 3 बार हार का सामना कर चुकी है.

फिरोज शाह कोटला के मैदान पर होंगे मैच

FSK

चेन्नई के मैदान पर मुंबई सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. मुंबई को अब अपने अगले चार मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेलने हैं. ऐसे में मुंबई की पलटन को दिल्ली की पिच से कुछ उम्मीदें होंगी. कि वो जीत दर्ज कर लीग में फिर से खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा सके. चलिए आपको बताते हैं कि फिरोज शाह कोटला मैदान पर मुंबई इंडियंस किस दिन, किस टीम से भिड़ेगी.

29 अप्रैल और 8 मई को राजस्थान से होगा सामना

RR MI

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अभी तक 5 मैच खेल चुकी है. टीम का छठा मैच 29 अप्रैल को और नवां मैच 8 मई को दिल्ली के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है. दोनों ही टीमें फुल जोश में एक दूसरे से भिड़ेंगी. आपको बता दें कि ये दोनों टीमें आईपीएल में 23 बार भिड़ चुकी हैं. जिसमें से दोनों ही ने 11-11 बार जीत दर्ज की है. जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है. इस बाद दोनों ही एक-दूसरे पर हावी होने की पूरी कोशिश करेंगी.

1 मई को चेन्नई से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

csk mumbai indians

1 मई के दिन दिल्ली का कोटला मैदान आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों के बीच द्वन्द का गवाह बनेगा. जब एक तरफ होगी तीन बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी तरफ होगी पांच बार ख़िताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians). जो लीग में पहले भी 32 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें 19 बार मुंबई तो 13 बार चेन्नई ने बाजी मारी है.

4 मई को हैदराबाद से होगा मुकाबला

mi srh

मुंबई (Mumbai Indians) की टीम चेन्नई का सामना करने के बाद 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने खुद को साबित करने मैदान पर उतरेगी. अपको बता दें कि हैदराबाद भी एक बार 2016 में ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. ये दोनों टीमें 14 बार मैदान पर भिड़ चुकी हैं. जिसमे से दोनों के ही नाम 7-7 मुकाबलों में जीत दर्ज है. ऐसे में दोनों के पास आठवीं जीत दर्ज कर सामने वाली टीम पर दबाव बनाने का मौका होगा.

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस