क्या हार्दिक पांड्या से सारे रिश्ते तोड़ रही हैं नीता अंबानी? मुंबई इंडियंस ने सुनाया आखिरी फैसला

author-image
Alsaba Zaya
New Update
क्या Hardik Pandya से सारे रिश्ते तोड़ रही हैं नीता अंबानी? मुंबई इंडियंस ने सुनाया आखिरी फैसला

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था. मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को नया कप्तान घोषित किया था. लेकिन पंड्या सीज़न में मुंबई के लिए कुछ खास नहीं कर सके. उनकी कप्तानी में मुंबई आईपीएल प्ले ऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी थी. तब से ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि पंड्या आईपीएल 2025 में मुंबई की कप्तानी करेंगे या नहीं. इस बात का फैसला अब नीता अंबानी ने कर लिया है.

Hardik Pandya पर आया फैसला!

  • उम्मीद जताई जा रही थी कि पंड्या अपनी कप्तानी में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने बल्लेबाज़ी गेंदबाज़ी के अलावा खराब कप्तानी भी की.
  • लेकिन अब आईपीएल 2025 से पहले मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि मुंबई आईपीएल 2025 में हार्दिक को ही अपना कप्तानी बनाए रखेगी. उन्हें कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा.

पंड्या की खूब हुई थी हूटिंग

  • दरअसल रोहित शर्मा 10 साल से मुंबई की कप्तानी संभाल रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया. इसके बाद साल 2024 में मैनेजमेंट नें अचानक रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया और हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया.
  • ये बात फैंस को पसंद नहीं आई. ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर इस फैसले का विरोध किया. साथ ही हार्दिक को हर मैदान पर मैच को दौरान ट्रोल किया गया. इसका असर हार्दिक के निजी प्रदर्शन पर भी देखनो को मिला. उन्होंने खराब बल्लेबाज़ी और खराब गेंदबाज़ी की.

साल 2022 में संभाली पहली बार कप्तानी

  • आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या ने पहली बार आईपीएल में कप्तानी संभाली. गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालते हुए उन्होंने पहली बार इस टीम को खिताबी चैंपियन भी बनाया.
  • वहीं आईपीएल 2023 में हार्दिक की ओर से शानदार कप्तानी देखी गई. उन्होंने अपनी टीम जीटी को फाइनल तक का सफर तय कराया. हालांकि सीएसके ने आखिरी ओवर में मैच का पासा पलट कर गुजरात को हार थमाई थी.

ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज

Rohit Sharma hardik pandya NITA AMBANI