IPL 2020: इस सीजन ये हो सकते हैं मुंबई इंडियंस टीम के टॉप 4 बल्लेबाज

Table of Contents
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल मिलाकर 4 बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है. टीम की सफलता का एक महत्वपूर्ण कारण यह है कि वह अपनी टीम के साथ ज्यादा बदलाव नहीं करते और फिर चाहे अपने भारतीय खिलाड़ी हों या फिर विदेशी खिलाड़ी.
वह सब पर भरोसा करके उन्हें मौका देते हैं और खिलाड़ी भी उन्हें कभी निराश नहीं करते. टीम के संतुलन की बात करें तो मुंबई के पास वो खिलाड़ी हैं जिससे उन्हें अपना पांचवां खिताब हासिल करने में मदद मिलेगी, लेकिन इस बार वो कितने सफल हो पाएंगे यह इस पर भी निर्भर करता है कि वह अपना प्लेइंग इलेवन किस तरीके से तैयार करते हैं.
प्लेइंग इलेवन से ज्यादा टीम का मुस्तकबिल इस बात पर भी निर्भर करेगा कि टीम का टॉप ऑर्डर कैसा होगा. इसी कारण आज हम आपको अपने इस विशेष लेख में बताएँगे कि आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस का टॉप ऑर्डर क्या होगा. तो चलिए आपको उन 4 नामों से रूबरू करवाते हैं.
1, रोहित शर्मा
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और बतौर ओपनर कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल का चैंपियन बनाया है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 188 मैचों में 130.82 के स्ट्राइक रेट से कुल 4898 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने अपने आईपीएल करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं.
हालांकि वह अभी तक हुए आईपीएल के 12 सीजन में केवल एक बार ही शतक लगा पाए हैं. रोहित शर्मा ने साल 2012 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 60 गेदों में 109 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके बल पर उनकी टीम ने 182 रन बनाए थे. केकेआर 20 ओवर में महज 155 रन ही बना सकी थी और यह मैच 27 रन से हार गई थी.
इसके अलावा भी रोहित ने आईपीएल में कई बड़ी पारियां खेली हैं. इसी कारण यह खिलाड़ी इस सीजन मुंबई के लिए नंबर 1 पर खेलते हुए दिखाई दे सकता है.
2, क्विंटन डी कॉक
साल 2019 में मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा कप्तान क्विंटन डी कॉक इस साल भी अपने प्रदर्शन को कामयाब रखना चाहेंगे. 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए क्विंटन डी कॉक ने 16 मुकाबलों में 35.26 की औसत के साथ 529 रन बनाए थे.
टीम को आईपीएल विजेता बनाने में क्विंटन डी कॉक ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया था. इसके अलावा विकेट के पीछे दस्तानों से भी क्विंटन डी कॉक बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, ऐसे में वह टीम के लिए आईपीएल 2020 में भी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिख सकते हैं.
हालाँकि टीम में क्रिस लिन के रूप में एक और धमाकेदार सलामी बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन लिन सीपीएल में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. इसी कारण नंबर 2 की पोजीशन के लिए टीम की पहली पसंद क्विंटन डी कॉक ही होंगे.
3, सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ की थी. हालांकि उन्हें असली पहचान तब मिली, जब उन्होंने केकेआर का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस का हाथ थामा. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए यादव ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर में 55 मैच खेले हैं और उनमें उन्होंने 131.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 612 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 72 रनों की है. सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की टीम के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में से हैं, जो शायद आईपीएल 2020 में मुंबई के सभी मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे.
इस खिलाड़ी का इस टीम के लिए नंबर 3 पर खेलना तय माना जा रहा है. इस खिलाड़ी के पास अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में आने का भी अच्छा मौका है.
4, किरोन पोलार्ड
वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी किरोन पोलार्ड इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. पोलार्ड अपने देश की घरेलू लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग में बल्ले तथा गेंद से शानदार प्रदर्शन करके आये हैं. इसी कारण इस साल पोलार्ड को मुम्बई इंडियंस नंबर 4 पर भी जगह दे सकता है.
दरअसल 2010 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा बने किरोन पोलार्ड उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने मुंबई की सफलता में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. पोलार्ड ने मुंबई के लिए कई बार अंत में आकर विस्फोटक पारियां खेलकर टीम को मुकाबला जिताया है, इसके अलावा उन्होंने कई दफा पारी को संभाला भी है.
साल 2019 में भी पोलार्ड ने मुंबई के लिए खेलते हुए 16 पारियों में 34.87 की औसत से 279 रन बनाए थे और इसके अलावा वह कमाल का क्षेत्ररक्षण भी करते हैं किरोन पोलार्ड को इस साल भी हम मुंबई के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए देखेंगे.