हार के बाद भी स्वैग में दिखी मुंबई इंडियंस, रोहित-ईशान ने भी जमकर दिखाया जलवा, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
हार के बाद भी स्वैग में दिखी मुंबई इंडियंस, रोहित-ईशान ने भी जमकर दिखाया जलवा, वायरल हुआ VIDEO

5 बार खिताबी चैंपियनशिप को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों की वजह बनी रहती है. गौरतलब है कि इस टीम के सभी खिलाड़ी मजाकिया अंदाज में नजर आते रहते हैं. वहीं इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन समेत टीम के कई सुपरस्टार खिलाड़ी, एक वीडियो में नजर आ रहे हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी स्वैग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

ईशान किशन ने साझा किया वीडियो

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को साझा किया था वीडियो को शुरुआत ईशान किशन से होती है. ईशान चलते हुए विडियो की शुरुआत में नजर आते हैं और स्वैग में वह पहले तिलक वर्मा से अलग अंदाज में हैंड शेक करते हैं. इसके बाद साथी खिलाड़ी भी आस पास खड़े रहते है. इस वीडियो में मुंबई के सभी खिलाड़ी अपने अपने अंदाज में पोज़ देते हैं. खास बात यह है की सभी खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान में नहीं बल्कि होटल में मस्ती कर रहे है. बहराल विडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.

लोग दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं

गौरतलब है की मुंबई इंडियंस के पास एक ह्यूज फैन बेस है. जब भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच का आयोजन होता है तब पूरा मैदा मुंबई की जर्सियों से नीला हो जाता है. मुंबई इंडियंस के फैंस इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को अब तक 17 लाख लोग देख चुके है. वहीं 5 हज़ार से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. खास बात यह है की ईशान किशन के साथ साथ रोहित शर्मा भी इस वीडियो में स्वैगर बनते नजर आ रहे हैं.

कैसा रहा है मुंबई का प्रदर्शन

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टीम ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 5 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. शनिवार की शाम खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था. इस मुकाबले को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से जीत लिया था. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में बने रहने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा नहीं तो टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद सिराज ने पेश की खेल भावना की मिसाल, लड़ाई के बाद सॉल्ट-वॉर्नर को गले लगाकर मांगी माफी, VIDEO हुआ वायरल