लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले मची हलचल, मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री
Published - 10 Jul 2025, 10:42 AM | Updated - 10 Jul 2025, 10:43 AM

Table of Contents
एजबेस्टन में इतिहास रचने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली टीम इंडिया लॉर्ड्स (Lords Test) में इंग्लैंड से भिड़ने वाली है। 10 जुलाई से दोनों टीमें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला जीतकर मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगे।
लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) से पहले भारतीय खेमे से बड़ी खबर सामने आई है। दूसरे टेस्ट मैच के बाद मुंबई इंडियंस का स्टार खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ नेट्स में अभ्यास करता हुआ नजर आया है, जिसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई है।
Lords Test से पहले टीम इंडिया में मची खलबली
भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच आज यानी 10 जुलाई से लॉर्ड्स (Lords Test) के प्रतिष्ठित मैदान पर शुरू हो रहा है। लेकिन मैच से एक दिन पहले भारतीय खेमे में उस वक्त हलचल मच गई, जब मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज को शुभमन गिल एंड कंपनी के साथ अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करते देखा गया।
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया—क्या यह गेंदबाज अचानक से टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है? यह गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि दीपक चाहर (Deepak Chahar) थे, जो भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान लॉर्ड्स की पिच पर गेंदबाज़ी करते नजर आए। उनकी मौजूदगी ने हर किसी को चौंका दिया है, क्योंकि वह भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं। ऐसे में उनके अचानक मैदान पर प्रैक्टिस करते दिखना एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया।
Mumbai Indians का स्टार गेंदबाज आया टीम के साथ नजर
दीपक चाहर को नेट्स पर गेंदबाजी करते देख यह कयास लगाए जाने लगे कि क्या उन्हें किसी चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। NDTV के सलाहकार संपादक बोरिया मजूमदार ने इन अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि वह केवल एक दिन के लिए टीम के साथ जुड़े थे।
बल्लेबाजों को अभ्यास में मदद करने के लिए उन्हें प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनाया गया। इसके अलावा न तो बीसीसीआई ने अभी तक उनकी टीम में आधिकारिक एंट्री के बारे में कोई घोषणा नहीं की है और न ही वह प्रैक्टिस के दौरान ट्रेनिंग गियर में दिखे।
Lords Test से पहले इस खिलाड़ी की भी हुई थी सप्राइज़ एंट्री
गौरतलब यह ही कि यह पहली बार नहीं है जब किसी बाहरी खिलाड़ी को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में देखा गया हो। इससे पहले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार को भी भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।
दीपक चाहर की बात करें तो वे लंबे समय से चोटों से जूझते रहे हैं और सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए कई बार प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन लगातारइंजरी की वजह से वह टीम में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाए। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2023 में खेला था। इसके बाद से दीपक चाहर टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें ₹9.25 करोड़ में खरीदा था।
- मुंबई इंडियंस का स्टार गेंदबाज टीम इंडिया के साथ आया नजर: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) से एक दिन पहले दीपक चाहर को टीम इंडिया के नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया, जिसके बाद फैंस के बीच खलबली मच गई।
- इस वजह से टीम इंडिया में हुई एंट्री: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास में मदद करने के लिए दीपक चाहर को अभ्यास सत्र का हिस्सा बनाया गया था।
- NDTV ने की पुष्टि: NDTV के सलाहकार संपादक बोरिया मजूमदार ने पुष्टि की कि दीपक चाहर सिर्फ़ एक दिन के लिए टीम में शामिल हुए थे।
- हरप्रीत बरार भी कर चुके हैं नेट्स में गेंदबाज़ी: इससे पहले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार को भी बल्लेबाजों के अभ्यास के लिए टीम से जुड़े थे।
- मुंबई इंडियंस का थे हिस्सा: दीपक चाहर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ₹9.25 करोड़ में खरीदा था।
यह भी पढ़ें: Lords Test मैच में किस टीम का रहेगा पलड़ा भारत?
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर