मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले रखा प्लेऑफ़ में कदम, तो इन 2 टीमों का सफर हुआ खत्म, WPL पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले रखा प्लेऑफ़ में कदम, तो इन 2 टीमों का सफर हुआ खत्म, WPL Points Table में मची उथल-पुथल

WPL Points Table: शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस टीम का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ। टॉस जीतकर बेथ मूनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 191 रन बनाकर मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच के बाद अंक तालिका (WPL Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं....

WPL Points Table: मुंबई ने की प्लेऑफ़ में एंट्री 

publive-image

महिला प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का अब तक दबदबा रहा है। वहीं, शनिवार को मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जायंट्स से हुआ, जिसमें हरमनप्रीत कौर की टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा। इसके चलते टीम ने सीजन की अपनी पांचवीं विकेट जीत हासिल की।

वहीं, मैच जीत जाने के बाद टीम डब्ल्यूपीएल अंक तालिका (WPL Points Table) में पहले पायदान पर चले गई है। इसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स की टीम को दूसरे स्थान पर खिसकना पड़ा। दूसरी ओर, गुजरात जायंट्स का अब डब्ल्यूपीएल का सफर खत्म हो चुका है। मालूम हो कि स्मृति मांधना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम तीसरे नंबर पर काबिज है, जबकि यूपी वॉरियर्स का चौथे नंबर पर कब्जा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

हरमनरप्रीत कौर के दमदार प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस को दिलाई शानदार जीत 

D Hemalatha

गुजरात जायंट्स के खिलाफ हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा, जिसके बूते मुंबई इंडियंस (MI vs GG) जीत हासिल करने में कामयाब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई गुजरात जायंट्स ने सात विकेट के नुकसान पर 191 रन का लक्ष्य सेट किया। बेथ मूनी (66) और दयालन हेमलता (74) ने अर्धशतक जड़ टीम के इस स्कोर में अहम योगदान दिया।

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत शानदार रही। लेकिन हेली मैथ्यूज़, नैटली सिवर-ब्रंट और यास्तिका भाटिया के आउट हो जाने के बाद टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। ऐसे में हरमनप्रीत कौर संकटमोचक बनकर उभरी और उन्होंने 95 रन की तूफ़ानी पारी खेल मैच मुंबई इंडियंस के नाम लिख दिया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

harmanpreet kaur MI vs GG WPL 2024 WPL Points Table