अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई इंडियंस की टीम, प्लेइंग-11 में कर सकती है 2 बड़े बदलाव

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mumbai Indians Probable Playing XI Aganist KKR 14th IPL 2022

आईपाएल 2022 का 14वां मुकाबला केकेआर (KKR) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा. बुद्धवार को होने वाला ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगा देंगी. इस सीजन में पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना होने जा रहा है. एक तरफ जहां 3 में से 2 मुकाबले केकेआर जीत कर आ रही है तो वहीं मुंबई अपने शुरूआती दोनों मैचों को गंवा चुकी है.

ऐसे में केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) हार के इस सूखे को खत्म करते हुए जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. इसके लिए टीम को बेस्ट प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. केकेआर के खिलाफ रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में किस बदलाव के साथ उतर सकते हैं जानिए इस रिपोर्ट के जरिए..

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग की कमान को संभालेंगे. पिछले मैच में बल्ले से हिटमैन कुछ खास कमाल किए ही वापस पवेलियन लौट गए थे. लेकिन, लगातार 2 मुकाबले में मिली हार के बाद रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी को संजीदगी से लेना चाहेंगे और इस ओपनिंग की भूमिका को बेहतरीन तरीके से निभाने की कोशिश करेंगे. क्योंकि टीम को एक बेहतर शुरूआत दूसरे मैच में खलते हुए देखी गई है. ऐसे में कप्तान का ओपनिंग के तौर पर उतरना तय है.

2. ईशान किशन

Ishan Kishan

रोहित शर्मा के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) इस भूमिका को निभाएंगे. मेगा ऑक्शन में सबसे महंगी कीमत देकर उन्हें फ्रेंचाइजी ने अपने खेमे में शामिल किया था और शुरूआती दोनों ही मुकाबले में उन्होंने बल्ले से यह साबित कर दिया है कि इसकी वजह क्या थी जिसके चलते अंबानी ग्रुप भागा था. ऑरेंज कैप की लिस्ट में ईशान किशन सबसे ज्यादा 135 रन बनाकर पहले स्थान पर बरकरार हैं. भले ही दोनों मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गंवा दिया. दोनों उन्होंने अपनी भूमिका को अभी तक बखूबी अंदाज में निभाया है.

3. सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav

शुरूआती 2 मुकाबलों से बाहर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का तीसरे मुकाबले में वापसी करना तय है. इस सीजन में उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. लेकिन, उम्मीद है कि केकेआर के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उनकी मौजूदगी देखी जाएगी. यदि ऐसा होता है तो फर्स्ट डाउन उनकी खास भूमिका होगी. सूर्या काफी अनुभवी हैं और परिस्थिति के मुताबिक अपने गेम में बदलाव करना जानते हैं. इसके अलावा अपने बड़े-बड़े हिटिंग शॉट के लिए भी जाने जाते हैं.

4. तिलक वर्मा

Tilak Varma

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से इस सीजन और आईपीएल 2022 में पहली बार डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. उनकी जगह पर कप्तान कोई बदलाव या रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. जिस तरह से तिलक वर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे उन्हें लंबे सालों आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट का अनुभव है. पिछले मैच में उन्होंने 5 छक्कों की बदौलत 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस युवा में प्रतिभा की कमी नहीं है और मैनेजमेंट उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए केकेआर के खिलाफ भी उन्हें मौका देना चाहेगा.

5. कीरोन पोलार्ड

Kieron Pollard

5वें नंबर पर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का उतरना लगभग तय माना जा सकता है. हालांकि अभी तक उन्होंने बल्ले से काफी ज्यादा निराश किया है. पिछले मैच में टीम को जिताने की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी. लेकिन, राजस्थान के खिलाफ बड़े शॉट लगाने में पोलार्ड नाकामयाब रहे जिसके लिए वो जाने जाते हैं और लंबे समय से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ये भूमिका निभाते आए हैं. उनका बल्ला चल जाए तो वो अकेले ही विरोधियों पर भारी पड़ जाते हैं. इसलिए केकेआर के खिलाफ भी कप्तान उन्हें आजमा सकते हैं.

6. टिम डेविड

Tim David

मध्यक्रम में छठे नंबर पर एक बार फिर केकेआर के खिलाफ टिम डेविड (Tim David) को कप्तान रोहित शर्मा आजमा सकते हैं. हालांकि अभी तक शुरूआती 2 मैचों में उन्होंने सिर्फ बल्ले से 13 रन बनाए हैं और पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. इसलिए अगर उन्हें इस मुकाबले में मौका मिलता है तो गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने के बजाय उन्हें परिस्थिति को समझते हुए बल्लेबाजी करनी होगी. क्योंकि टिम डेविड ने अभी तक दोनों ही मुकाबलों में दबाव के दौरान विकेट फेंका है. इसलिए उन्हें सेट होने के बाद हिटिंग शॉट खेलने होंगे.

7. फैबियन ऐलन

Fabian Allen

7वें नंबर पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बदलाव कर सकती है और डैनियल सैम्स की जगह फैबियन ऐलन (Fabian Allen) को प्लेइंग इलेवन में केकेआर की जगह मौका दे सकती है. अभी तक इस सीजन में फैबियन को शुरूआती दोनों ही मैच में मौका नहीं दिया गया था. लेकिन, रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ उन्हें मौका दे सकते हैं. डैनियल पिछले दोनों ही मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और गलत जगह विकेट गंवा बैठे हैं. इसलिए विंडीज के घातक ऑलराउंडर को ये भूमिका मिल सकती है. जो अपनी गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी कहर मचाना जानते हैं.

8. मुरूगन अश्विन

Murugan Ashwin

लेग स्पिनर के तौर पर मुरूगन अश्विन (Murugan Ashwin) का केकेआर के खिलाफ उतरना लगभग संभव है. आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाले अश्विन पिछले मैच में भले ही काफी महंगे साबित हुए थे. लेकिन, रोहित शर्मा फिर से उन पर भरोसा जताना चाहेंगे. अभी तक उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 2 विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में केकेआर के खिलाफ उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी.

9. बासिल थंपी

Basil Thampi

आईपीएल 2022 के पहले मैच में बासिल थंपी (Basil Thampi) ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए थे. इस मैच में उनका अलग ही जलवा देखने को मिला था. वहीं दूसरे मैच में वो काफी महंगे साबित हुए थे. महज एक ओवर में 26 रन लुटा दिए थे. हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट उन्हें खुद को साबित करने के लिए केकेआर के खिलाफ एक और मौका दे सकती है. उम्मीद होगी कि इस मुकाबले में थंपी अपनी कसी गेंदबाजी के साथ शुरूआत करेंगे और टीम को अहम सफलताएं दिलाएंगे.

10. टाइमल मिल्स

Tymal Mills

10वें नंबर पर टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को प्लेइंग इलेवन में केकेआर के खिलाफ भी देखा जा सकता है. जो डेथ ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने कुल 3 अहम विकेट झटके थे और टीम के लिए लगभग अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन, ये विकेट उन्होंने डेथ ओवर में निकाले थे. ऐसे में अब उन्हें शुरूआती और मध्य ओवरों में भी अपना दमखम दिखाना होगा.उम्मीद होगी कि केकेआर के खिलाफ मिल्स खुद को और बेहतर साबित करेंगे.

11. जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में होगी. पिछले मैच में बुमराह सबसे किफायती गेंदबाजी साबित रहे थे. महज 17 रन देकर उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे. खासकर डेथ ओवर में उन्होंने अपनी यॉर्कर से विरोधी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था. लेकिन, बुमराह को नई गेंद से भी कमाल दिखाना होगा और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को शुरूआत में भी ब्रेक थ्रू दिलाना होगा. जिसकी उनसे सबसे ज्यादा उम्मीद की जाती है.

Rohit Sharma shreyas iyer IPL 2022 Suryakumar Yadav Fabian Allen KKR vs MI 2022