MI vs KKR: आईपीएल 2022 की लीग चरण के 56वें मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाली है। नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें 9 मई की शाम को एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है। इस सीजन में ये दूसरा मौका जब दोनों टीमों का मुकाबला होने वाला है, इससे पहले हुई मुलाकात में कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से मात दी थी।
बात की जाए 9 मई को होने वाले मैच की तो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर अब सिर्फ लीग स्टेज तक ही सीमित हो गया है। इस सीजन 8 मैच लगातार हारने वाली इस टीम के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाने का अब कोई मौका नहीं है।
लेकिन 5 बार की चैंपियन टीम ने पिछले 2 मैचों में लगातार जीत हासिल कर अपने होने का एहसास कराया है। ऐसे में अब अपनी साख बचाने के लिए मुंबई हर हाल में कोलकाता को मात देने के इरादे से खेलेगी। आइए जानते हैं MI vs KKR मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।
रोहित-ईशान कर सकते हैं Mumbai Indians की पारी का आगाज
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से पारी की शुरुआत युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और टीम के कप्तान रोहित शर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं। इस साल के शुरुआती मैचों में इन दोनों बल्लेबाजो के बल्ले से रन नहीं निकले थे जिसका खामियाजा टीम को हार से चुकता करना पड़ा था। लेकिन पिछले मैच में रोहित-ईशान की जोड़ी ने वो कारनामा किया जिसका उनके फैंस पूरे सीजन इंतजार करते रहे थे।
गुजरात टाइटंस के मजबूत गेंदबाजी क्रम के आगे इस सलामी जोड़ी ने पावरप्ले का भरपूर इस्तेमाल करते हुए सिर्फ 7 ओवर में 74 रन की साझेदारी कर दी थी। अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस इसी तरह की बल्लेबाजी का नजारा देखना चाहेंगे।
मिडल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों पर होगा जिम्मा
मुंबई इंडियंस के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते है। इस सीजन केवल सूर्य ही ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने हर मैच में अपने क्रीज पर खड़े रहने से टीम को भरोसा दिलाया है। चाहे कैसी भी परिस्थिति हो सूर्य के बल्ले से रनों की बौछार कम नहीं होती है, वहीं उनक सतह देने के लिए युवा तिलक वर्मा नंबर-4 पर नजर आ सकते है।
तिलक आईपीएल 2022 में अबतक मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। लिहाजा उनका कोलकाता के सामने प्लेइंग एलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा सकता है।
किरोन पोलार्ड Mumbai Indians की प्लेइंग-XI से हो सकते हैं बाहर
नंबर-5 के बल्लेबाज के तौर पर मुंबई इंडियंस अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी किरोन पोलार्ड की जगह डेवॉल्ड ब्रेविस को मौका दे सकती है। आईपीएल में सबसे बड़े मैच विनर कहे जाने वाले पोलार्ड मौजूदा सीजन में बिल्कुल बेरंग नजर आए हैं, अबतक किसी भी मुकाबले में पोलार्ड ने टीम को भरोसा नहीं दिलाया है।
लिहाजा अब 10 मुकाबलों के बाद मुंबई इंडियंस उन्हें टीम से बाहर बैठाने का फैसला भी ले सकती है और उनकी जगह डेवॉल्ड ब्रेविस को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जा सकता है, इसके साथ ही नंबर-6 पर टिम डेविड का प्लेइंग एलेवन में शामिल होने की संभावना है। क्योंकि उन्होंने पिछले 2 मुकाबलों में धाकड़ बल्लेबाजी की है।
कुछ ऐसा नजर आ सकता है Mumbai indians का गेंदबाजी क्रम
इसके साथ ही अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी क्रम की बात की जाए तो इसमें सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का देखा जा सकता है। भले ही बुमराह इस साल अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं है लेकिन उनके जैसा बड़ा खिलाड़ी किसी भी मौके पर अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखता है।
उनका साथ निभाने के लिए पिछले मैच के हीरो डेनियल सैम्स और राइली मेरेडिथ नजर आ सकते है, वहीं स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा युवा कुमार कार्तिकेय सिंह और मुरूगन आश्विन के कंधों पर हो सकता है।
KKR के खिलाफ Mumbai Indians की संभावित प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस (MI) - ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवॉल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय सिंह, मुरूगन आश्विन, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ