RR vs MI: विजयरथ पर सवार मुंबई इंडियंस करेगी प्लेइंग-XI में बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ देगी राजस्थान को चुनौती

Published - 30 Apr 2025, 12:34 PM

RR vs MI (2)

वीरवार को जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें (IPL 2025) सीजन का 50वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसमने राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (RR vs MI) से होगी। टूर्नामेंट के खराब आगाज के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टीम ने धमाकेदार वापसी की है। लगातार पांच मैच में जीत दर्ज करने के बाद मुंबई राजस्थान को रौंदकर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि RR vs MI मैच के लिए एमआई की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

Rohit Sharma IPL Flop

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के लिए रायन रिकलटन पारी का आगाज कर सकते हैं। दाएं हाथ के अफ्रीकी बल्लेबाज ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। 32 गेंदों में छह चौके और चार चौके जड़ उन्होंने 58 रन बनाए। एक बार फिर वह इस लय के साथ बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। रयान रिकलेटन के जोड़ीदार पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे। दस मैच की नौ पारियों में उनके बल्ले से 30 की औसत से 240 रन निकले हैं।

ये खिलाड़ी संभालेंगे मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (RR vs MI) का मध्यक्रम उसकी ताकत साबित हुआ है। विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम को काफी मजबूती दी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी ये खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आ सकते हैं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। 10 मैच में 61 की औसत से वह 427 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसी के साथ स्काई ऑरेंज कैप रेस में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। जबकि तिलक वर्मा ने दस मैच में 239 रन बनाए हैं। निचले क्रम की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या और नमन धीर के कंधों पर होगी।

इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!

RR vs MI मैच के लिए मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकती है। दरअसल, जयपुर की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। इसलिए कप्तान हार्दिक पंड्या तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। ऐसे में कोर्बिन बौश की जगह मिचेल सैंटनर को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कर्ण शर्मा और विल जैक्स टीम के स्पिनर होंगे। तेज गेंदबाजी का जिम्मा हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट पर होगा।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-XI: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेन्टनर, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: ऑफ स्पिनर से बने हिटमैन, भारत की कप्तानी मिलते ही घर लाए 2 ICC ट्रॉफी, रोहित शर्मा के बर्थडे पर जानिए उनके अनसुने किस्से

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार के बाद कुलदीप यादव ने चौंकाया, रिंकू सिंह को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़, गुस्से से लाल-पीला हुआ बल्लेबाज

Tagged:

Rohit Sharma hardik pandya IPL 2025 RR vs MI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.