SRH के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों से अपनी लाज बचाएंगे हार्दिक पंड्या, इस मैच विनर की एंट्री तय!
Published - 05 May 2024, 11:44 AM

Table of Contents
MI vs SRH: केकेआर के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. इस मैच में मुंबई को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब तक खेले गए 11 मैच में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम को 8 मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. टीम ने केवल 3 मुकबाले अपने नाम किए हैं. सोमवार 6 मई को मुंबई इंडियंस अपना 12वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में हार्दिक पंड्या इन 11 खिलाड़ियों को लेकर मैदान में उतर सकते हैं.
MI vs SRH: सलामी जोड़ी में रोहित और ईशान
- हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा और ईशान किशन ही पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि अब तक खेले गए 11 मैच में रोहित और ईशान औसतन प्रदर्शन करते हुए देखे गए हैं.
- रोहित ने 32.60 की औसत के साथ 326 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने केवल 1 शतक अपने नाम किया है. वहीं ईशान की बात करें तो उन्होंने 23.36 की औसत के साथ 257 रन बनाए हैं.
- दोनों की फॉर्म अब तक औसतन रही है. हालांकि मुंबई इंडियंस के पास दोनों से अच्छा विकल्प बतौर सलामी जोड़ी के लिए मौजूद नहीं है. ऐसे में एसआरएच के खिलाफ भी रोहित और ईशान पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
MI vs SRH: इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
- केकेआर के खिलाफ नमनधीर ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी की थी. लेकिन वे खासा कमाल नहीं कर सके थे. उन्होंने 11 गेंद में 11 रन बनाए थे. ऐसे में एसआरएच के खिलाफ उनका पत्ता साफ हो सकता है.
- उनकी जगह नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा. जिन्होंने पिछले मुकाबले में 35 गेंद में 56 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा नंबर 4 पर तिलक वर्मा मोर्चा संभाल सकते हैं.
- अब तक खेले गए मुकाबले में तिलक ने अपने बल्ले के साथ शानदार इंटेट में बल्लेबाज़ी की है. वे 11 मैच में 38.56 की औसत के साथ 347 रन बना चुके हैं.
- इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में नेहाल वढ़ेरा, हार्दिक पंड्या और टिम डेविड मोर्चा संभालेंगे. डेविड लगभग सभी मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए देखे गए हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी 24 रन बनाए थे.
MI vs SRH: बुमराह और कोएत्ज़ी करेंगे गेंदबाज़ी युनिट को मज़बूत
- बतौर फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला को मौका दिया जा सकता है. पियूष एमआई के लिए इस सीज़न किफायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह, ग्रेलाड कोएत्ज़ी के अलावा नुवान तुषारा अहम भूमिका में होंगे.
- नुवान ने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ शुरुआती ओवर में ही 3 सफलताएं प्राप्त की थी. वहीं बुमराह ने भी अंत में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए थे. उनके अलावा हार्दिक पंड्या भी चौथे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर मोर्चा संभाल सकते हैं.
एसआरएच के खिलाफ एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.
ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान