इस सीनियर खिलाड़ी पर फूटेगा हार्दिक पंड्या का गुस्सा, लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग-XI से करेंगे बाहर! इन 11 को देंगे मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
LSG vs MI: इस सीनियर खिलाड़ी पर फूटेगा हार्दिक पंड्या का गुस्सा, लखनऊ के खिलाफ प्लेइंग-XI से करेंगे बाहर! इन 11 को देंगे मौका

LSG vs MI: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इस बार मुंबई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. मैनेजमेंट ने इस बार हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन उनकी कप्तानी शायद मुंबई को रास नहीं आई. टीम ने अपना पिछला मुकाबला भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 रनों से गवाया था. मंगलवार 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस अपना 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs MI) के खिलाफ इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेलेगी. इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन मैदान में उतार सकते हैं.

LSG vs MI: रोहित-ईशान संभालेंगे मोर्चा

  • मुंबई के लिए अब तक रोहित शर्मा और ईशान किशन ही सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आए हैं. हालांकि पिछले कुछ मुकाबले से दोनों बल्लेबाज़ों का बल्ला शांत है. दोनों के पास बतौर सलामी बल्लेबाज़ अनुभव की कोई कमी नहीं है.
  • इसके अलावा एमआई के पास बतौर सलामी बल्लेबाज़ रोहित और ईशान से बढ़िया कोई विकल्प नहीं है. इस लिहाज़ से कप्तान हार्दिक पंड्या लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले में ओपनिंग पेयर में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
  • अब तक खेले गए 9 मैच में रोहित ने 38.88 की औसत के साथ 311 रनों को अपने नाम किया. जबकि ईशान ने 9 मैच में 23.56 की औसत के साथ 212 रन बनाए हैं.

LSG vs MI: मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ों की कतार

  • मुंबई का मध्यक्रम काफी मज़बूत है और लगभग सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को उतारा जाएगा.
  • जबकि शादार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा नंबर 4 पर मोर्चा संभालेंगे. अब तक खेले गए सभी मैच में तिलक ने शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में भी उन्होंने अकेल अर्धशतकीय पारी खेली थी.
  • उन्होंने 32 गेंद में 63 रन बनाए थे. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या के अलावा नेहाल वढेरा मोर्चा संभालेंगे. इसके अलावा टिम डेविड फिनिशर बल्लेबाज़ की भूमिका में नज़र आएंगे. वे भी लगभग सभी मैच में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

LSG vs MI: इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!

  • मुंबई के पास मध्यक्रम में लंबी बैटिंग लाइनअप है. इस लिहाज़ से मोहम्मद नबी का पत्ता साफ हो सकता है. उनकी जगह पर पंड्या मुख्य स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेंगे. अब तक खेले गए 6 मैच में नबी ने खराब गेंदबाज़ी करते हुए केवल 1 विकेट हासिल किया है.
  • ऐसे में श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है. उनके अलवा अनुभवी गेंदबाज़ पियूष चावला भी अपनी फिरकी गेंदबाज़ी का जादू लखनऊ के खिलाफ चलाना चाहेंगे.
  • तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषाऱा ल्यूक वुड के कंधो पर होगा. वहीं हार्दिक भी तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में अपनी बाज़ुएं खोलेंगे. मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह बतौर गेंदबाज़ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए 9 मैच में उन्होंने 14 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

एलएसजी के खिलाफ एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमराह, नुवान तुषारा (इंपैक्ट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव)

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

hardik pandya MI VS LSG LSG vs MI IPL 2024