इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों पर फूटेगा कप्तान हार्दिक का गुस्सा, KKR के खिलाफ कुछ ऐसी होगी MI की प्लेइंग-XI

author-image
Alsaba Zaya
New Update
KKR vs MI: इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों पर फूटेगा कप्तान हार्दिक का गुस्सा, KKR के खिलाफ कुछ ऐसी होगी MI की प्लेइंग-XI

KKR vs MI: इस सीज़न मुंबई इंडियंस का सफर बेहद ही खराब रहा है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक खेले गए 12 मुकाबले में 4 जीत और 8 हार के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. टीम अपना 13वां मुकाबला 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इडेन गार्डेन में खेलेगी. इस मुकाबले को मुंबई हर हाल में जीत कर अपना सम्मान बचाना चाहेगी. ऐसे में कप्तान पंड्या अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव कर सकते हैं.

KKR vs MI: ऐसी होगी सलामी जोड़ी!

  • आईपीएल 2024 में अब तक रोहित शर्मा और ईशान किशन ने ही पारी की शुरुआत की है. हालांकि इस जोड़ी ने इस सीज़न कमाल नहीं किया है.
  • लेकिन हार्दिक पंड्या के पास स्क्वाड में कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं है जो सलामी जोड़ी के रूप में अंतिम एकादश में शामिल हो. ऐसे में रोहित और ईशान ही पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आएंगे.
  • रोहित की आखिरी पांचा पारी निराशजनक रही. उन्होंने 4,11,4,8 और 6 रन बनाए हैं. इसके अलावा ईशान ने भी निराश किया है. उन्होंने अपनी आखिरी पांच पारियों में 9,13,32,20 और 0 रन बनाए हैं.

 KKR vs MI: मध्यक्रम में हो सकता है बदलाव

  • नंबर 3 से नमनधीर का पत्ता साफ हो सकता है. उन्हें हाल ही में 2 मुकाबले में मौका मिला. लेकिन उन्होंने निराश किया. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 11, जबकि पिछले मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ 0 रन पर आउट हुए थे.
  • उनकी जगह पर नेहाल वढेरा को नंबर 3 पर खिलाया जा सकता है. वहीं नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करेंगे. उन्होंने अब तक एमआई के लिए शानदार खेल दिखाया है.
  • पिछले मुकाबले में भी उन्होंने मुश्किल परिस्थिति के बावजूद दमदार शतक जमाया था. उन्होंने 51 गेंद में 102 रन बनाए थे. वहीं तिलक वर्मा को नंबर 5 पर मौका दिया जाएगा, जो इस सीज़न 12 मैच में 42.67 की औसत के साथ 384 रन बना चुके हैं. इसके अलावा लोअर मिडिल ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और टिम डेविड बल्लेबाज़ी करेंगे.

गेंदबाज़ी विभाग में इन खिलाड़ियों को मौका

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का जिम्मा पियूष चावला ही संभालेंगे. वे भी इस सीज़न एमआई के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए 9 में वे 9.11 की इकोनॉमी रेट के साथ 8 विकेट झटक चुके हैं.
  • तेज गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा के कंधो पर होने वाला है. इसके अलावा अंशुल कंबोज की जगह पर ग्रेलाड कोएत्ज़ी को मौका मिल सकता है. बुमराह इस सीज़न एमआई के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं औऱ अब तक खेले गए 12 मैच में 17 विकेट झटक चुके हैं.

 KKR vs MI: केकेआर के खिलाफ एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नेहाल वढ़ेरा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा और ग्रेलाड कोएत्ज़ी.

ये भी पढ़ें: क्या सच में केएल राहुल छोड़ रहे हैं टीम की कप्तानी? अब खुद LSG ने ऑफिशियल बयान देकर मचाई सनसनी

hardik pandya KKR VS MI MI vs KKR IPL 2024