New Update
DC vs MI: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक खराब रहा है. मुंबई को पिछले मुकाबले में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. अब तक खेले गए 8 मैच में मुंबई ने केवल 3 जीत हासिल की है, जबकि 5 मैच में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है. सीज़न का अपना 9वां मुकाबला मुंबई इंडियंस शनिवार 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच के लिए हार्दिक पंड्या कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.
DC vs MI: सलामी जोड़ी में नहीं होगा छेड़-छाड़
- मुंबई के लिए इस सीज़न भी रोहित शर्मा और ईशान किशन बतौर सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं. अब तक खेले गए 8 मुकाबले में रोहित और ईशान ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है.
- रोहित ने 8 मैच में 43.29 की शानदार औसत के साथ 303 रनों को अपने नाम किया है,जिसमें 1 शतक भी शामिल है. वहीं ईशान ने भी 8 मैच में 168.42 के स्ट्राइक रेट के साथ 192 रनों को अपने नाम किया है.
- हालांकि पिछले मैच मे दोनों कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन मुंबई का मैनेजमेंट बाखूबी जानता है कि दोनों बल्लेबाज़ टीम के लिए बहुत ज़रूरी है.
DC vs MI: मिडिल-ऑर्डर में इन बल्लेबाज़ों का दबदबा
- तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं. सूर्या अब तक दो धुआंधार अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वहीं नंबर 4 पर शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा को मौका दिया जाएगा.
- उन्होंने पिछले मुकाबले में 45 गेंद में शानदार 65 रनों की पारी खेली थी. हालांकि पांचवे नंबर से मोहम्मद नबी का पत्ता साफ हो सकता है. उन्होंने अब तक खेले गए पांच मैच में खराब प्रदर्शन किया है.
- नबी ने 5 मैच में केवल 27 रन और कोई भी विकेट हासिल नहीं किया है. ऐसे में उनकी जगह पर मुंबई एक गेंदबाज़ को मौका देना चाहेगी.
- इसके अलावा फीनिशर की भूमिका में हार्दिक पंड्या और टिम डेविड मोर्चा संभलेंगे. वहीं नेहाल वढेरा भी लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी विभाग को मज़बूत करेंगे. उन्होंने पिछले मुकाबले में 24 गेंद में 49 रन बनाए थे.
DC vs MI: इस गेंदबाज़ को दिया जा सकता है मौका
- मोहम्मद नबी की जगह पर श्रेयास गोपाल को अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है. उनके अलावा पियूष चावला को भी स्पिन गेंदबाज़ी युनिट का हिस्सा होंगे.
- वे इस सीज़न किफायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं. तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा सीनियर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, ग्रेलाड कोएत्ज़ी और हार्दिक पंड्या के कंधो पर रहेगा. हालांकि पिछले मुकाबले में ये खिलाड़ी राजस्थान के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखे थे.
DC के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह