MI vs DC: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस को लगातार 3 में हार का स्वाद चखना पड़ा. टीम अभी भी पहली जीत की तलाश में हैं. मुंबई इंडियंस सीज़न में अपना चौथा मुकाबला रविवार 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. हालांकि दोनों ही टीमों को अपना पिछला मुकाबला गंवाना पड़ा है. दिल्ली के खिलाफ मुंबई घर पर ही अपना मुकाबला खेलेगी. इस लिहाज़ से मुंबई अपनी योजनाओं में बड़ा उलटफेर कर सकती है. इसके अलावा टीम में एक खुंखार बल्लेबाज़ की एंट्री तय मानी जा रही है.
MI vs DC: रोहित और ईशान बतौर सलामी बल्लेबाज़
- दिल्ली के खिलाफ रोहित शर्मा और ईशान किशन मोर्चा संभाल सकते हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ दोनो की जोड़ी ने निराश किया था.
- रोहित 0 पर आउट हुए थे जबकि ईशान ने 14 गेंद में 16 रन बनाए थे. हालांकि इससे पहले वाले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ दोनों बल्लेबाज़ों का बल्ला खूब चला था. दोनों ने तूफानी पारी खेली थी.
- ऐसे में एक बार फिर दिल्ली के खिलाफ दोनों की जोड़ी नज़र आ सकती है.
MI vs DC: मध्यक्रम में होगी इस बल्लेबाज़ की एंट्री!
- नंबर 3 पर नमनधीर की जगह सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो सकती है, जो चोट के कारण मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि अब वे मुंबई के कैंप में शामिल हो चुके हैं और उनकी जगह अंतिम एकादश में पक्की मानी जा रही है.
- वहीं नंबर 4 पर डेवाल्ड ब्रेविस को बतौर इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में मौका मिल सकता है. नंबर 5 पर तिलक वर्मा, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तिलक ने पिछले मुकाबले में 29 गेंद में 32 रनों की पारी खेली थी.
- वहीं नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या मोर्चा संभाल सकते हैं. पंड्या की ओर से पिछले मैच में शानदार पारी देखनो को मिली, जब उन्होंने 21 गेंद में 34 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा नंबर 7 पर टिम डेविड फीनिशर की भूमिका में होंगे.
MI vs DC: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में कप्तान हार्दिक पंड्या, पियूष चावला को मौका दे सकते हैं. पियूष ने पिछले मुकाबले में भी किफायती गेंदबाज़ी की थी और 3 ओवर के स्पेल में केवल 18 रन अपने नाम किया था.
- वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा क्वेना मफाका, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल, और ग्रेलाड कोएत्जी के कंधो पर होगा. पिछले मुकाबले में मफाका ने 1 विकेट हासिल किया था, जबकि आकाश मधवाल को 3 सफलताएं मिली थी.
- वहीं कोएत्ज़ी और बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला था. हालांकि ये खिलाड़ी दिल्ली के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रित बुमराह, क्वेना मफाका
ये भी पढ़ें: 26 चौके-14 चौके, युवराज के चेले ने धोनी की टीम को तबियत से मारा, SRH ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को जीत की पटरी से उतारा