GT vs MI: अर्जुन पर गिरेगी गाज, तो 20 लाख के खिलाड़ी को मौका, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

author-image
Lokesh Sharma
New Update
GT vs MI MI playing XI: अर्जुन पर गिरेगी गाज, तो 20 साल के खिलाड़ी को मौका, गुजरात के खिलाफ ऐसी होगी मुंबई की प्लेइंग-XI

GT vs MI MI playing XI: आईपीएल 2023 का  35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडिंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां गत विजेता टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है तो दूसरी तरफ अपनी टीम को 4 बार खिताब जीता चुके कप्तान रोहित शर्मा होने वाले है। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है। मुंबई की टीम अपना पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हार कर आ रही है।

वहीं गुजरात की टीम केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को पटखनी देकर मैदान उतरने वाली है। ऐसे  में कप्तान रोहित शर्मा गुजरात की टीम को हल्के में लेने की बिल्कुल भी भूल नहीं कर सकते है। हिटमैन इस मैच में अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते है। तो चलिए ऐसे में जानते है मुंबई की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन (mumbai indians playing XI) के बारे में इस लेख के जरिए।

ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव नहीं

publive-image

मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के दोनों धाकड़ सलामी बल्लेबाजी ईशान किशन और रोहित सर्मा कमाल की लय में चल रहे है। हालांकि, ईशान पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ कुछ प्रदर्शन नहीं कर सके थे और 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे। लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा इस समय आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। हिटमैन अपनी शानदार शुरूआत को बड़े स्कोर में दब्दील नहीं कर पा रहे है। लेकिन, इन दोनों ही खिलाड़ियों में इतनी काबिलियत है कि वो अपने शानदार खेल से मैच का रूख किसी भी तरफ पलट सकते है।

mumbai indians playing XI: सूर्या और ग्रीन संभालेंगे मध्यक्रम

publive-image

मुंबई इंडियंस (GT vs MI) का मध्यक्रम मौजूंदा समय में बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहा है। सूर्यकुमार यादव अपनी खराब फॉर्म से जूझ कर वापसी कर रहे है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 गेंदो में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी अतरंगी शॉट्स से पंजाब की खेमें में आग  गा के रख दी थी। वहीं उनके वापसी फॉर्म में आने के बाद विरोधियों के खेमें में हलचल जरूर मच गई होगी। वहीं मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन हर मैच में रन बना  रहे है। पिछले 2 मैच में दो लगातार फिफ्टी जड़कर उन्होंने साबित कर दिया है कि आखिरी उन्हें इतना महंगे क्यो खरीदा गया है।

mumbai indians playing XI: अर्जुन तेंदुलकर होंगे टीम से बाहर

publive-image

इस टीम की सबसे कमजोर कमी इस समय गेंदबाजी मानी जा रही है। पावरप्ले में रोहित शर्मा अर्जुन तेंदुलकर का बेहद शानदार उपयोग करते है। लेकिन अंतिम ओवर्स में उनकी धुनाई हो जाती है। ऐसा ही कुछ पंजाब के कप्तान सैम कुर्रन और हरप्रीत सिंह भाटिया ने किया। इन दोनों ने मिलकर अर्जुन के ओवर ओवर में 31 रन बना डाले। यह आईपीएल सीजन 16 में अब तक दिए गए सबसे ज्यादा रन में एक है। इस मैच को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कप्तान हिटमैन उन्हें अगले मैच (GT vs MI) में मौका नहीं देने वाले है। उनके स्थान पर अरशद खान को मौका दे सकते है।

GT vs MI: mumbai indians playing XI

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

GT vs MI हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा Mumbai Indians Playing XI IPL 2023 hardik pandya Rohit Sharma