आईपीएल 2021 में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है मुंबई इंडियंस

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
Mumbai Indians

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अब तक 5 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है। अब आईपीएल 2021 में भी फ्रेंचाइजी सभी क्षेत्रों में मजबूत है और अपने छठवें आईपीएल खिताब को जीतने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरने वाली है।

मुंबई की टीम में भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी एक से बढ़कर एक मौजूद हैं। मगर नियमानुसार फ्रेंचाइजी एक मैच में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतर सकती है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करके मैदान पर उतर सकती है Mumbai Indians की टीम।

4 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है Mumbai Indians

1- कीरोन पोलार्ड

Mumbai Indians

Mumbai Indians के उपकप्तान कीरोन पोलार्ड फ्रेंचाइजी के मैच विनर व जिम्मेदार खिलाड़ियों में से एक हैं। पोलार्ड के प्लेइंग इलेवन में मौजूद रहने से कप्तान रोहित शर्मा की टीम के पास बेहतरीन फिनिशर तो रहता ही है, साथ ही साथ पोलार्ड एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी देते हैं।

अब तक 164 आईपीएल मैच खेल चुके कीरोन पोलार्ड 149.87 की स्ट्राइक रेट व 29.93 के औसत से 3023 रन बनाए हैं। वहीं पोलार्ड के नाम पर 60 आईपीएल विकेट भी दर्ज हैं। अब आईपीएल 2021 में ये तय है कि सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में कीरोन पोलार्ड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे।

2- क्विंटन डी कॉक

Mumbai Indians

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्विटन डी कॉक भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का अहम हिस्सा हैं। रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल की सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ियों में से एक हैं।

पिछले आईपीएल सीजन में डी कॉक ने 16 मैचों में 140.50 की स्ट्राइक रेट व 35.92 के औसत से 503 रन बनाकर टीम को उसका पांचवां आईपीएल टाइटल जिताने में मदद की थी। अब आईपीएल के आगामी सीजन में भी 4 विदेशी खिलाड़ियों में डी कॉक का प्लेइंग इलेवन में बरकरार रहना तय ही है।

3- नाथन कूल्टर नाइल

Mumbai Indians

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को आईपीएल 2021 से पहले Mumbai Indians ने रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था, क्योंकि आईपीएल 2020 में नाइल को फ्रेंचाइजी ने 8 करोड़ के महंगे दाम पर खरीदा था।

मगर फरवरी में हुए आईपीएल 2021 के ऑक्शन में मुंबई आधारित फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाज को 5 करोड़ में दोबारा खरीदकर टीम में शामिल कर लिया है। अब जबकि लसिथ मलिंगा टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो ऐसे में रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूत करने के लिए प्लेइंग इलेवन में नाथन कूल्टर नाइल को शामिल कर सकते हैं। उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में 7 मैच खेले थे, जिसमें 5 विकेट्स अपने नाम किए थे।

4- ट्रेंट बोल्ट

Trent Boult

जब सबसे खतरनाक विदेशी तेज गेंदबाजों की बात होती है, तो ट्रेंट बोल्ट का नाम जरुर जहन में आता है। बोल्ट को आईपीएल 2020 में Mumbai Indians ने अपने साथ जोड़ा था। पिछले आईपीएल सीजन में बोल्ट ने 15 मैचों में 25 विकेट चटकाए थे।

रोहित शर्मा इस सीजन सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में किवी तेज गेंदबाज को शामिल करके अपनी तेज गेंदबाजी इकाई को खतरनाक रखना चाहेंगे। अब जबकि लसिथ मलिंगा स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, तो Mumbai Indians जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल और ट्रेंट बोल्ट की तेज गेंदबाजी इकाई के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

रोहित शर्मा ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस नाथन कूल्टर नाइल आईपीएल 2021