ब्रेकिंग: हार्दिक पंड्या के साथ MI ने की गद्दारी, IPL 2025 से पहले किया रिलीज! अब ऑक्शन ऑलराउंडर लगेगी बोली

Published - 04 Aug 2024, 05:45 AM

Mumbai Indians may release Hardik Pandya before IPL 2025

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी. सभी टीमों में बड़े बदलाव भी होंगे. फ्रेंचाइजियां अपनी ज़रूरतों के हिसाब से खिलाड़ियों को अपने दल का हिस्सा भी बनाएंगी. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर भी एक नया अपडेट आया है. माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस उन्हें आईपीएल 2025 से पहले रिलीज़ कर करेगी. ऐसे में स्टार ऑलराउंडर को ऑक्शन में देखा जा सकता है.

Hardik Pandya को रिलीज़ करेगी एमआई!

  • आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी कप्तानी में बड़ा बदलाव किया था. उन्होंने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को नया कप्तान बनाया था. लेकिन वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके.
  • उनकी कप्तानी में मुंबई ने खराब प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब हार्दिक पर गाज गिर सकती है. एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर सकती है.
  • ऐसे में हार्दिक आईपीएल 2025 नीलामी में शामिल हो सकते हैं. हार्दिक को हाल ही में भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी भी नहीं दी गई है.

इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है एमआई

  • हार्दिक पंड्या को हाल ही में बीसीसीआई ने भी तगड़ा झटका दिया था. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्दिक को ही भारत का अगला टी-20 कप्तान बनाया जाएगा.
  • लेकिन बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया. अब मुंबई इंडियंस भी आईपीएल 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप सकती है. वो भी मुंबई इंडियंस का कई सालों से हिस्सा हैं.

एमआई का खराब रहा प्रदर्शन

  • साल 2022 में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी में पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही गुजरात टाइंटस को चैंपियन भी बनाया था.
  • इसके अगले ही साल उन्होंने जीटी को फाइनल तक का सफर तय कराया था. जिससे प्रभावित होकर एमआई ने हार्दिक को कप्तानी सौंप दी थी. लेकिन उनकी अगुवाई में मुंबई आईपीएल 2024 प्ले ऑफ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी.
  • पंड्या की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैच खेले, जिसमें टीम ने 4 मुकाबले में जीत हासिल की, जबकि 10 मैच में टीम को निराश होना पड़ा. यदि हार्दिक आईपीएल 2025 ऑक्शन में जाते हैं तो उन्हें कौन सी फ्रेंचाइजी अपने दल में शामिल करती है. ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले केएल राहुल का बड़ा कारनामा, खुद खिलाड़ियों की करेंगे नीलामी, ऑक्शन को लेकर आया नया शेड्यूल

Tagged:

hardik pandya IPL 2024 Mumbai Indians IPL 2025 Mega auction